नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह करीब 10:30 बजे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया-2024 का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी एक्स हैंडल पर कार्यक्रम का सचित्र संक्षिप्त विवरण साझा किया है.
PM Shri @narendramodi will inaugurate SEMICON India 2024 at India Expo Mart on 11th September, 2024.
Watch live:
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/e6clRo7cHW— BJP (@BJP4India) September 10, 2024
पत्र सूचना कार्यालय की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री का विजन भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है. इस विजन के अनुरूप, सेमीकॉन इंडिया-2024 का आयोजन किया गया है. इसका समापन 13 सितंबर को होगा. इसका विषय शेपिंग द सेमीकंडक्टर फ्यूचर है.
Prime Minister @narendramodi to inaugurate SEMICON India 2024
🗓️September 11, 2024
🕰️ 10: 30 AM
📍 India Expo Mart, Greater Noida, Uttar PradeshTheme: “Shaping the Semiconductor Future” #SemiConIndia2024 pic.twitter.com/ZZEHGSjCrB
— PIB India (@PIB_India) September 10, 2024
पीआईबी के अनुसार, इस तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर संबंधी रणनीति और नीति का प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें भारत को सेमीकंडक्टर के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने की परिकल्पना की गई है. इसमें वैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी देखने को मिलेगी. साथ ही सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक स्तर के दिग्गजों, कंपनियों और विशेषज्ञों को महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया जाएगा. इस सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता हिस्सा लेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान से चीन परेशान… आर्टिकल छापकर जताया विरोध, विवाद बढ़ने पर किया डिलीट
ये भी पढ़ें- देहरादून: CBI का बड़ा एक्शन, LIC के इंजीनियर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
कमेंट