भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी का मेगा सदस्यता अभियान जारी है. इस कार्यक्रम को ‘संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024’ नाम दिया गया है. 2 सितंबर को शुरू हुए सदस्यता अभियान के अंतर्गत महज 8 दिन में 2 करोड़ से ज्यादा मेंबर बन चुके हैं. ये अपने आप में महारिकॉर्ड है. पार्टी के सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के बाद मंगलवार को यह जानकारी दी गई.
It's just the beginning…🪷 pic.twitter.com/gzSwcKo4NH
— BJP (@BJP4India) September 10, 2024
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि दो सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी का प्रथम सदस्य बनकर भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और संगठन मंत्री बीएल संतोष ने नौ प्रदेशों के साथ अलग-अलग बैठक कर सदस्यता अभियान की समीक्षा की. इन बैठकों में उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, कनार्टक, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, सदस्यता प्रमुख और सदस्यता टोली के पदाधिकारी शामिल हुए.
बता दें कि पार्टी ने अपने सांसद से लेकर सरपंच तक भाजपा के हर प्रतिनिधि को सदस्यता अभियान के तहत एक टारगेट दिया गया है. पार्टी अपने मौजूदा सदस्यों की सदस्यता को रिन्यू करने और अपने संविधान के अनुरूप हर छह साल में नए सदस्यों को नामांकित करने के लिए अभियान चलाती है.
पार्टी का लक्ष्य फिलहाल 10 करोड़ से अधिक लोगों को भाजपा का सदस्य बनाना है. जिन राज्यों को चुनाव की घोषणा हो गई है, उन राज्यों में यह सदस्यता अभियान बाद में चलाया जाएगा. जिससे पार्टी की कुल सदस्यता में बाद में और ज्यादा इज़ाफ़ा होगा. भाजपा के पदाधिकारियों के मुताबिक, पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल में 2014-15 में 11 करोड़ लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी. वर्ष 2019 में चले सदस्यता अभियान में 7 करोड़ लोग शामिल हुए थे यानी 2019 तक लगभग 18 करोड़ लोग भाजपा के सदस्य बने थे.
ये भी पढ़ें- PM मोदी आज यूपी के ग्रेटर नोएडा में ‘सेमीकॉन इंडिया 2024’ का करेंगे उद्घाटन
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान से चीन परेशान… आर्टिकल छापकर जताया विरोध, विवाद बढ़ने पर किया डिलीट
कमेंट