अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से 2 महीने पहले प्रसिडेंट कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच डिबेट हुई. ये डिबेट मीडिया हाउस एबीसी न्यूज ने संचालित की थी. 90 मिनट की इस बैठक में अबॉर्शन, प्रवासियों, इकोनॉमी, विदेशी नीति, संसद हिंसा जैसे 6 मुद्दों पर बहस हुई.
बता दें ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं, जबकि कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैं. ट्रंप और कमला हैरिस के बीच इस चुनाव में यह पहली और आखिरी डिबेट थी. इससे पहले ट्रम्प 2016-24 तक 5 बार डिबेट में हिस्सा ले चुके हैं, जबकि कमला हैरिस के लिए यह पहली बार डिबेट को फैस कर रहीं थीं.
डिबेट में उन्होंने एक-दूसरे पर आरोपों के तीखे वार चलाए. कभी कमला भारी पड़ती दिखीं तो कभी ट्रंप. मंच पर आते ही उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप से हाथ मिलाया. और फिर अगले 90 मिनट तक उनकी आपराधिक दोषसिद्धि और कोविड से निपटने के तरीके को लेकर उनकी आलोचना की. दिलचस्प यह है कि अमेरिका के इतिहास में पिछले आठ साल से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों की तरफ से हाथ नहीं मिलाया गया. कमला हैरिस ने कहा, यह पन्ना पलटने का समय है.
चुभते तीर, वाणी गंभीर
बहस की शुरुआत के बाद दोनों प्रतिद्वंद्वी ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिए. डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह हमारे लिए सबसे खराब अर्थव्यवस्था छोड़कर गए थे. कमला ने कहा कि वह मध्यम वर्ग परिवार से हैं. सिर्फ उनके पास ही अमेरिका के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की योजना है.
वहीं ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मजबूत होने का दावा किया. उन्होंने कहा कमला के पास अर्थव्यवस्था को लेकर कोई नीति नहीं है. बाइडेन सरकार ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था तबाह कर दिया है. जिसपर कमला ने कहा कि वे न जो बाइडेन हैं न ट्रंप हैं उनके पास नई योजनाएं हैं उनपर बात होनी चाहिए.
लोकतंत्र की दुहाई
इस बहस में डोनाल्ड ट्रंप ने मौजूदा बाइडेन सरकार पर आरोप लगाया कि देश में महंगाई का सबसे खराब दौर है. उन्होंने कई बार बाइडेन की चीन पॉलिसी पर कमला हैरिस पर निशाना साधा. कमला हैरिस ने भी ट्रंप पर चीन को लेकर तीखा तंज कसा. ट्रंप ने अपराध नियंत्रण पर बाइडेन प्रशासन के रिकॉर्ड पर हमला किया. इसका हैरिस ने जवाब दिया. बोलीं-यह टिप्पणी ऐसा व्यक्ति कर रहा है जिस पर कई बार आपराधिक आरोप लगे. ट्रंप ने लगे हाथ 13 जुलाई की अपनी हत्या के प्रयास का जिक्र कर दिया. बोले-शायद मैंने उन बातों के कारण सिर पर गोली खाई. आप लोग मुझे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हैं. असल में तो आप लोग ही लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं.
डिबेट के दौरान ट्रम्प ने कमला पर वामपंथी होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस के पिता कम्युनिस्ट हैं. उनके पिता ने उन्हें अच्छे से वामपंथ सिखाया है. पुतिन भी उनका समर्थन करते हैं. ट्रम्प ने यहां तक कहा दिया कि बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव से कुत्ते की तरह खदेड़ दिया गया. वहीं कमला ने पलटवार करते हुए कहा, “दुनिया आप पर हंसती है. आपको पिछले चुनाव में 8 करोड़ लोगों ने राष्ट्रपति पद से हटा दिया, यह आपसे हजम नहीं हो रहा है.”
इजराइल-हमास युद्ध पर बहस
ट्रंप ने कमला पर हमला करते हुए कहा कि जब हम सरकार में थे, तो ईरान के पास पैसा नहीं था. अब उसके पास पैसा है और वे हिजबुल्लाह, हमास जैसे संगठनों को इजराइल के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है. ट्रंप ने कहा, अगर कमला राष्ट्रपति बनीं तो इजराइल दो साल में खत्म हो जाएगा.
वहीं कमला हैरिस ने कहा कि इजराइल के पास अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन हम फिलिस्तीन के मानवीय संकट पर भी नजर बनाए हुए हैं और सीजफायर डील के लिए कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा हम ‘टू स्टेट’ समझौते के साथ एक सुरक्षित इजराइल चाहते हैं.
रूस-यूक्रेन पर क्या बोले ट्रंप और कमला?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं, वो नहीं चाहते के बेगुनाहों की मौत हो. उन्होंने कहा कि उनके पुतिन और जेलेंस्की दोनों के साथ अच्छे संबंध है. ट्रंप ने कहा कि अगर ये जंग नहीं रुकी तो तीसरे विश्व युद्ध का रूप ले सकती है.
वहीं कमला हैरिस ने ट्रंप की पुतिन से दोस्ती वाली बात पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी की एक डिक्टेटर से कैसे दोस्ती हो सकती है. उन्होंने कहा कि हमने यूक्रेन को हर तरीके से अपनी सुरक्षा करने के लिए मदद की है. हैरिस ने कहा, अगर ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन कीव में बैठे होते, हमने यूक्रेन को बचाया.
अबॉर्शन पर जोरदार बहस
ट्रंप के गर्भपात प्रतिबंध नीति की आलोचना की. हैरिस ने कहा कि किसी को सरकार से सहमत होने की खातिर अपने विश्वास व मान्यताओं को छोड़ने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को किसी महिला को यह नहीं बताना चाहिए कि उसे अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए. कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यों को इस इरादे से चुना था कि वे रो बनाम वेड के संरक्षण को खत्म कर देंगे और उन्होंने ठीक वैसा ही किया जैसा कि उनका इरादा था. अब 20 से अधिक राज्यों में ट्रंप गर्भपात पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने छह सप्ताह के गर्भपात प्रतिबंध का समर्थन करने के अपने फैसले का बचाव किया. ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट अपनी गर्भपात नीतियों में कट्टरपंथी हैं. मगर गर्भपात एक राज्य का मुद्दा होना चाहिए. ट्रंप का मानना है कि राज्य गर्भपात प्रतिबंध पर फैसला वोट या कानून के आधार पर लेगा.
ओबामा केयर बदल देंगे ट्रंप- हैरिस
कमला हैरिस ने कहा कि अगर ट्रंप चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बन गए तो वह ओबामाकेयर को बदल देंगे. ट्रंप ने ओबामाकेयर के बारे में कहा कि आज ये बहुत बेहतर नहीं है. हम इसकी जगह कुछ और लेकर आएंगे और हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. ट्रंप ने डिबेट के आखिर में बाइडेन सरकार की कमियां गिनाते हुए कहा, “जो बाइडेन और कमला हैरिस अमेरिकी इतिहास के सबसे बुरे राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति रहे हैं.
द वाशिंगटन पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि कमला हैरिस के चुनावी रणनीतिकार ट्रंप के साथ दूसरी बहस चाहते हैं. डेमोक्रेट इस बहस के बाद और नवंबर में होने वाले चुनाव से पहले किसी भी समय डोनाल्ड ट्रंप को फिर बहस की चुनौती देंगे.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के सदस्यता अभियान ने बनाया महारिकॉर्ड… 8 दिन में ही बने दो करोड़ से ज्यादा मेंबर
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में सड़क हादसा, सात कृषि मजदूरों की मौत
कमेंट