जम्मू-कश्मीर के उधमपुर और कठुआ के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में हमारे सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. आतंकियों के पास से एकएम 4 राइफल, एके राइफल और पिस्टल समेत कई हथियार बरामद किए हैं. वहीं अभी और भी आंतकियों के छुपे होने की आशंका है. सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. उधमपुर और कठुआ जिलों के इन संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी अभियान शुरू किया है.
बता दें भारी बारिश और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद हमारे सुरक्षाबल ने आतंकवादियों को ढेर किया. इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई है. सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
सेना ने कहा कि खंदरा टॉप में जारी अभियान में एक और आतंकवादी के फंसे होने की संभावना है, जिसके चलते उसे मार गिराने के प्रयास जारी हैं. कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान हथियार और गोला-बारूद का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद किया है. सेना ने जानकारी दी कि विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर आज कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया. संकेतित क्षेत्र में तलाशी के दौरान हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बहुत बड़ा जखीरा बरामद हुआ जिसमें एके 47 राउंड, हैंड ग्रेनेड, आरपीजी राउंड, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस और अन्य युद्ध जैसा सामान बरामद हुआ हैं. सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की संभावना के चलते तलाशी अभियान फिलहाल जारी रखा है.
ये भी पढ़ें- सिखों पर विवादित टिप्पणी कर फंसे राहुल गांधी, अलगाववादी पन्नू ने बताया साहसिक बयान, बीजेपी ने घेरा
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी के आवास के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, विदेशी धरती से भारत को बदनाम करने का लगाया आरोप
कमेंट