हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी यानि बीजेपी और कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में 3 और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. भाजपा ने सिरसा विधानसभा क्षेत्र से रोहताश जांगड़ा, महेंद्रगढ़ से कंवर सिंह यादव और फरीदाबाद एनआईटी से सतीश फागना को उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.
Haryana elections | BJP releases its third list of candidates.
Rohtash Jangra to contest from Sirsa. Kanwar Singh Yadav to contest from Mahendragarh and Satish Fagna to contest from Faridabad NIT pic.twitter.com/qYY4oQw5Us
— ANI (@ANI) September 11, 2024
वहीं बात अगर कांग्रेस की करें तो कांग्रेस ने 40 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. कैथल से रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला को टिकट दिया है. कांग्रेस ने हरियाणा की बची हुई 49 सीटों में से 40 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया. पंचकुला से भजनलाल के बेटे पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन को उम्मीदवार बनाया. अंबाला सिटी से निर्मल सिंह को मैदान में उतारा है. मुलाना से सांसद वरुण चौधरी की पत्नी पूजा चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है.
#HaryanaPolls2024 | Congress releases its third list of candidates for the upcoming Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/sUKApil2Tl
— ANI (@ANI) September 11, 2024
बता दें हरियाणा में 5 अक्टूबर को सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें- पीएनबी बैंक धोखाधड़ी मामले में ED का बड़ा एक्शन, नीरव मोदी की 29.75 करोड़ की संपत्ति जब्त
ये भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट ने कई महत्वपूर्ण फैसलों पर लगाई मुहर
कमेंट