हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने चौथी लिस्ट जारी की है. जिसमें पार्टी ने 5 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. यानि अबतक कांग्रेस ने 86 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों को रण में उतार दिया है. राज्य में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी ने छठी लिस्ट जारी कर 19 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इस तरह आप ने 89 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं.
#HaryanaPolls2024 | Congress releases its fourth list of candidates for the upcoming Haryana Assembly elections. pic.twitter.com/UHXAgWFjwX
— ANI (@ANI) September 11, 2024
कांग्रेस पार्टी ने अंबाला कैंट से परिमल परि, पानीपत ग्रामीण से सचिन कुंडू, नरवाना (एससी) से सतबीर दुबलेन, रानियां से सर्व मित्रा कंबोज और तिगांव से रोहित नागर को मैदान में उतारा है.
आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की है. इस तरह अभी तक 89 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई. अब केवल एक सीट पर ही आप के कैंडिडेट का नाम बचा है.
Haryana elections | AAP releases 6th list of 19 candidates. The party has released a list of 89 candidates so far. pic.twitter.com/E8TGF3jJUe
— ANI (@ANI) September 12, 2024
बता दें नामांकन दाखिल करने का गुरुवार को आखिरी दिन है. ऐसे में बाकी बची सीटों पर कांग्रेस और आप उम्मीदवार का ऐलान करेंगी. हरियाणा में विधानसभा चुनाव पांच अक्टूबर को होंगे और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.
कमेंट