Jitan Ram Majhi On Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने अमेरिका में अपने बयान को लेकर सफाई दे दी है, लेकिन उनके बयान को लेकर लगातार उनकी आलोचना हो रही है. मायावती, चिराग पासवान के बाद अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के मुखिया जितन राम माझी ने राहुल गांधी पर उनके बयान को लेकर तीखा हमला बोला है. जितन राम माझी ने कहा, ‘जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तब तक किसी राहुल गांधी की आरक्षण खत्म करने की हैसियत नहीं है.’
अमेरिका में राहुल गांधी ने संविधान, आरक्षण, बेरोजगारी समेत कई दूसरे मुद्दों पर बोलते हुए सरकार की आलोचना की. इस पर जितनराम माझी ने कहा कि कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता. राहुल गांधी का बयान एक देशद्रोही का बयान है. उनके उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
कोई भी देशभक्त विदेशी धरती पर जाकर जनता की चुनी गई सरकार पर अभद्र टिप्पणी नहीं कर सकता।@RahulGandhi जी का बयान एक देशद्रोही का बयान है उनके उपर मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
रही बात आरक्षण की तो @narendramodi जी के रहते किसी राहुल गांधी की हैसियत नहीं कि देश से आरक्षण खत्म कर दे।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 12, 2024
बता दें कि राहुल गांधी की ओर से उनके आरक्षण पर दिए बयान को लेकर सफाई दी जा चुकी है. कांग्रेस नेता कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. उन्होंने का कि हम रिजर्वेशन की जो 50 फीसदी की सीमा है उसको बढ़ाने का काम करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मैं साफ कर दूं मैं इसके खिलाफ बिल्कुल नहीं हूं. वहीं राहुल गांधी की इस सफाई को बसपा सुप्रीमों मायावती ने गुमराह करने वाला बताया.
इनके द्वारा देश में आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाने की बात भी छलावा, क्योंकि इस मामले में अगर इनकी नीयत साफ होती तो कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों में यह कार्य जरूर कर लिया गया होता. कांग्रेस ने न तो ओबीसी आरक्षण लागू किया और न ही SC/ST आरक्षण को सही से लागू किया. केन्द्र में बीजेपी से पहले इनकी 10 साल रही सरकार में उनकी सक्रियता में इन्होंने सपा के साथ मिलकर SC/ST का पदोन्नति में आरक्षण बिल पास नहीं होने दिया.
ये भी पढ़ें: ‘उन्हें इसलिए रिहा किया गया ताकि मुसलमानों को…’, इंजीनियर राशिद की जमानत पर फारूख अबदुल्ला बयान
कमेंट