नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 का आयोजन करेगी. इस अभियान के तहत स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसमें सरकार में लंबित मामलों को कम करने पर भी जोर रहेगा. इस अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय विशेष अभियान 4.0 के दौरान स्वच्छता और लंबित मामलों को कम करने के लिए प्रतिबद्धता जताई है.
Ministry of Women and Child Development committed towards Swachhta and reducing pendency during Special Campaign 4.0
Read here: https://t.co/elk0X4EKjT@MinistryWCD
— PIB India (@PIB_India) September 12, 2024
मंत्रालय ने बताया कि विशेष अभियान 3.0 में इस तरह के पिछले अभियान के दौरान, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने मासिक आधार पर लंबित संदर्भों के निपटान के लिए लगातार प्रयास किए. विशेष अभियान 3.0 के दौरान, मंत्रालय ने 5049 लोक शिकायतों और 1199 लोक शिकायत अपील का निपटारा किया गया है. मंत्रालय कागज रहित होने के लिए ई-फाइल का उपयोग कर रहा है. विशेष अभियान के तहत रिकॉर्ड प्रबंधन प्रथाओं के हिस्से के रूप में 339 ई-फाइलों की समीक्षा की गई और उन्हें बंद कर दिया गया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा 52 दिन पहले ही भंग… क्या है संवैधानिक संकट? जानिए समय से पहले क्यों लिया गया फैसला?
ये भी पढ़ें- डॉक्टरों के बातचीत से इनकार के बाद बोलीं ममता बनर्जी, ‘न्याय के लिए कुर्सी छोड़ने को तैयार, लेकिन…’
कमेंट