हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने में एक महीने से भी कम समय रह गया है. ऐसे में सभी पार्टियों ने ताकत झोंकना शुरू कर दिया है. एक और कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित होकर राज्य में सरकार बनाने के सपने देख रही है तो वहीं बीजेपी तीसरी बार सत्ता का स्वाद चखने को बेताब है. इसी कडी में बीजेपी ने प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है. बीजेपी ने 40 दिग्गज नेताओं को हरियाणा के दंगल में हुंकार भरने के लिए कहा है. इन नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ नितिन गड़करी, पीयूष गोयल, हरदीप सिंह पुरी और बबीता फोगाट को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. इनके अलावा हेमा मालिनी,किरण चौधरी,धर्मबीर सिंह,नवीन जिंदल, अशोक तंवर, मनोज तिवारी, संजीव बालियान, कुलदीप बिश्नोईृ, राम चंदर जांगड़ा का भी नाम लिस्ट में शामिल है.
#HaryanaPolls2024 | BJP releases list of star campaigners for Haryana assembly elections.
The list includes the names of PM Narendra Modi, Union Ministers JP Nadda, Amit Shah, Rajnath Singh, Nitin Gadkari, Manohar Lal Khattar, Shivraj Singh Chouhan, Haryana CM Nayab Singh Saini,… pic.twitter.com/E8iSQ0leSc
— ANI (@ANI) September 12, 2024
5 राज्यों के मुख्यमंत्री भी करेंगे प्रचार
वहीं 5 बीजेपी शासित राज्यों के सीएम भी हरियाणा में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे. जिनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा का नाम शामिल है. हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी राज्य में चुनावी बागडौर की कमान सभालेंगे.
बता दें हरियाणा में 15वीं विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होने जा रही है. जिसके बाद 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे. राज्य विधानसभा में 90 सीटें है. जिनमें से 17 सीटें अनुसूचित जाति के आरक्षित की गई है.
ये भी पढे़ं- हरियाणा विधानसभा 52 दिन पहले ही भंग… क्या है संवैधानिक संकट? जानिए समय से पहले क्यों लिया गया फैसला?
ये भी पढ़ें- केन्द्र सरकार 2 से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 का करेगी आयोजन
कमेंट