देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरूवार रात से बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह भी बारिश की सिलसिला जारी रहा. बारिश की वजह से लोगों को सर्दी का अहसास लिया. वहीं सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऑफिस ऑवर्स के समय बारिश ने दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. सड़कों पर लंबा-लंबा जाम देखा गया.
#WATCH | Drizzling rain continues in parts of National Capital, Delhi. Morning visuals from Copernicus Marg pic.twitter.com/syxl54YOUi
— ANI (@ANI) September 13, 2024
VIDEO | Continuous rainfall causes severe waterlogging in parts of Delhi. Visuals from Sangam Vihar.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/2SrTH6a2bg
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2024
बारिश की वजह से जहां मौसम खुशनुमा भी हो गया. उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन बारिश के बाद कीचड़ और गंदगी से दिल्लीवाले परेशान हो गए. पानी भरने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है और कई बिमारियां पनपने का खतरा बन गया है.
VIDEO | Rainfall causes severe waterlogging in parts of Delhi.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/AfoThENwQW
— Press Trust of India (@PTI_News) September 12, 2024
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे. हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 31 जबकि न्यूनतम 21 डिग्री रह सकता है.
इन राज्यों में बारिश से हालात खराब
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, झारखंड में भारी बारिश बनी हुई है. उत्तर प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. राज्य में नर्मदा नदी खतरे के निशान पर पहुंच गई है. 40 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. राजस्थान में भी हालात खराब बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट की जारी, 40 नेताओं के नाम शामिल
ये भी पढ़ें- इंडियन सुपर लीग की आज से शुरूआत, पहले मुकाबले में भिड़ेंगे मोहन बागान और मुम्बई सिटी
कमेंट