Mandi Mosque Controversy: हिमाचल प्रदेश के संजौली में चल रहे अवैध मस्जिद के निर्माण की आग अभी ठंड़ी भी नहीं हो पाई थी कि आज प्रदेश के मंडी में भी एक मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया. हिंदू संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरेकेंडिंग तोड़ दी. फिर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. साथ पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से बौछारें भी की.
हिंदू संगठन के लोगों की मंडी में मस्जिद का अवैध हिस्सा गिराने की मांग है. अपनी इसी मांग को लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की. लोगों के मुताबिक ये मस्जिद हिमाचल सरकार के जमीन पर बनाई गई है और इसे गिराना ही होगा अवैध निर्माण नहीं करने देंगे. मंडी में अवैध मस्जिद के निर्माण का जबरदस्त विरोध देखते हुए जिले के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन ने कहा कि अवैध निर्माण पर कार्रवाई होगी. मस्जिद को सील किया जाएगा.
वहीं मंडी में मचे बवाल के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खु ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शांति, अमन और भाईचारे का प्रतीक है। यहाँ काम करने का अधिकार हर धर्म तथा समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के पूर्ण सम्मान के साथ प्राप्त है. मंडी में एक मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. मस्जिद विवाद को लेकर कमेटी गठित की जाएगी. हमारी सरकार कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी. अवैध निर्माण स्वीकार्य नहीं है. लेकिन अवैध निर्माण को लेकर भी कानून के दायरे में कार्रवाई होगी.
बता दें इससे पहले ऐसा की एक मामला शिमला के संजौली से भी आया था. यहां भी अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों की ओर प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई थी.
ये भी पढ़ें:R.G. Kar Case: लगातार चौथे दिन स्वास्थ्य भवन के बाहर जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी
कमेंट