Mandi Mosque Controversy: मंडी मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर आज नगर निगम में सुनवाई हुई. मंडी नगर निगम ने इस मामले में मस्जिद कमेटी को आदेश दिया कि मस्जिद का अवैध ढांचे को हटा दे. साथ ही नगर निगम ने मस्जिद कमेटी को अवैध ढांचा हटाने के लिए एक महीना यानी 30 दिन का वक्त दिया है. साथ ही कहा कि मस्जिद कमेटी या तो खुद ही अवैध ढांचे को हटा दे या प्रशासन उसे हटाएगा.
अब नगर निगम के इस आदेश के बाद मस्जिद कमेटी के पास दो ही रास्ते बचे हैं. या केमेटी खुद मस्जिद के अवैध हिस्से को हटा दे या फिर नगर निगम के आदेश के खिलाफ अपील करे. उल्लेखनीय है कि हिंदू संगठनों ने आज मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ रैली निकाली और नारेबाजी भी की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर मचे बवाल को देखते हुए जिले के डिप्टी कमीश्नर ने अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि मस्जिद को सील कर दिया जाएगा. वहीं मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर मचे बवाल के बीच हिमाचल के सीएम का भी बयान आया. उन्होंने कहा कि ये शांतिप्रिय प्रदेश है. इस प्रदेश में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है. मंडी में अवैध मस्जिद के निर्माण का मामला सामने है.
सीएम सुक्खु ने कहा कि इस मामले में एक कमेटी का गठन किया जाएगा. अवैध निर्माण स्वीकार्य बिल्कुल नहीं है, लेकिन हमारी सरकार इस मामले कानून सम्मत कार्रवाई करेगी. जो कुछ कानून के दायरे में होगा वो इस मामले में किया जाएगा. गौरतलब है कि शिमला के संजौली में भी अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर हिंदू सगंठन और लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई थी.
कमेंट