PM Modi Rally In Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है. बीजेपी की मैगा रैली में जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हरियाणा में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इस बार जीत की हैट्रिक लगना तय है. इस दौरान उन्होंने हरियाणा के वर्तमान सीएम नयाब सिंह सैनी की भी तारीफ की है.
#WATCH कुरुक्षेत्र, हरियाणा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस कान खोलकर सुन ले… जब तक मोदी है, तब तक बाबा साहेब अंबेडकर के दिए आरक्षण में से रत्ती भर भी लूट करने नहीं दूंगा, हटाने नहीं दूंगा… ये मोदी की गारंटी है।” pic.twitter.com/YcBsDKjGBK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2024
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि दो दिन पहले ही हमारी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसका लाभ हरियाणा को भी मिलेगा. इसके अंतर्गत यह तय किया गया है कि 70 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों को 5 लाख रूपये तक का फ्री ईलाज दिया जाएगा. अपने चुनावी शंखनाद के साथ पीएम ने कांग्रेस पर भी कई तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वो दिन भी दिखाया है जब विकास के पैसों को केवल एक ही जिले तक दिया जाता था. ऐसे में हमने कांग्रेस को विकास की रफ्तार से जोड़ा है. बीजेपी की सरकार ने हरियाणा में हर घर तक जल कनेक्शन को पहुंचाया है. इससे न केवल कमाई बढ़ेगी बल्कि घर में दो पैसे भी बचेंगे. पीएम ने कहा कि हरियाणा ने मुझे बहुत प्यार दिया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी राज्य हिमाचल का उदाहरण देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस की सरकार है मगर वहां पर कोई भी उनसे खुश नहीं है. इसके पीछे का कारण है कि जो भी वादे किए उन्हें पूरा नहीं किया गया. अब स्थिति यह हो गई है कि सरकारी कर्मचारियों तक को अपने हक के पैसों के लिए हड़ताल करनी पड़ रही है. कांग्रेस ने वहां सबकुछ महंगा कर दिया. वहां की महिलाए वादे के तरह दिए जाने वाले 1500 रूपयों का आज तक इंतजार कर रही हैं.
इस समय हिमाचल की स्थिति बहुत खराब है वहां की अर्थव्यवस्था सरकार हाथों से संभल तक नहीं पा रही है. कांग्रेस को जनता की पीड़ाओं और समस्याओं से कोई फरक नहीं पड़ता, उन्हें बस झूठ बोलना आता है. इन्होंने तो कर्नाटक, तेलंगाना तक को नहीं छोड़ा, वहां पर विकास पूरी तरह से ठप्प पड़ा है. पंजाब की हालत तो सभी जानते ही हैं.
पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें दम है तो कर्नाटक और तेलंगाना में अपनी किसान की योजनाएं और नीतियां लागू करके दिखाएं. ये हमेशा ही एमएसपी पर चिल्लाते, शोर मचाते हैं, हरियाणा अकेले 24 फसलें एमएसपी पर खरीदता है, अगर इनमें हिम्मत है तो बताएं कि वो कितनी फसलें कर्नाटक और तेलंगाना के लिए एमएसपी पर खरीद पाते हैं. इन्हें केवल और केवल तुष्टीकरण की राजनीति करना ही आता है. यही इनका लक्ष्य है और यही इन्हें करना है.
ये भी पढ़ें:बारामुला: आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी हुआ ढेर
कमेंट