PM Modi Rally In Doda: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने प्रदेश के डोडा में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान भीड़ को देख गदगद हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपके इस प्यार और आशीर्वाद का बदला आपके और देश के लिए दोगुनी और तिगुनी मेहनत से चुकाऊंगा. हम सब मिलकर एक सुरक्षित और समृद्ध जम्मू-कश्मीर बनाएंगे और यह मोदी की गारंटी है. इतना ही नहीं अपनी रैली पीएम ने विपक्ष को भी निशाने पर लिया और कहा कि राज्य में आतंरवाद अंतिम सांसे ले रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”…जम्मू-कश्मीर में इस बार का विधानसभा चुनाव तीन परिवारों और जम्मू-कश्मीर के युवाओं के बीच है. एक परिवार कांग्रेस का है, एक परिवार नेशनल कॉन्फ्रेंस का है और एक परिवार पीडीपी का है. .जम्मू-कश्मीर में इन तीन परिवारों ने आप लोगों के साथ जो किया है, वह किसी पाप से कम नहीं है. राज्य में आतंकवाद को लेकर पीएम ने कहा आपको वह समय याद है जब दिन ढलते ही यहां अघोषित कर्फ्यू लगा दिया जाता था…स्थिति ऐसी थी कि केंद्र की कांग्रेस सरकार के गृह मंत्री भी लाल चौक जाने से डरते थे. जम्मू-कश्मीर में अब आतंकवाद अपनी सांसें गिन रहा है.”
इस बार जम्मू कश्मीर का चुनाव जम्मू कश्मीर की किस्मत का फैसला करने वाला है. आजादी के बाद से ही हमारा प्रिय जम्मू-कश्मीर विदेशी शक्तियों के निशाने पर रहा है. इसके बाद ‘परिवारवाद’ ने इस खूबसूरत राज्य को खोखला करना शुरू कर दिया. यहां जिन राजनीतिक दलों पर आपने भरोसा किया, उन्हें आपके बच्चों की परवाह नहीं है. उन राजनीतिक दलों ने केवल अपने बच्चों को बढ़ावा दिया. जम्मू-कश्मीर के युवा आतंकवाद से पीड़ित हैं और ‘परिवारवाद’ को बढ़ावा देने वाली पार्टियाँ आपको गुमराह करके मौज कर रही हैं. इन लोगों ने जम्मू-कश्मीर में कहीं भी नए नेताओं को उभरने नहीं दिया. आप यह भी जानते हैं कि 2000 के बाद यहां पंचायत चुनाव नहीं हुए.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी तक ‘परिवारवाद’ ने युवाओं को आगे नहीं आने दिया और इसीलिए 2014 में सत्ता में आने के बाद मैंने जम्मू-कश्मीर में युवाओं के नए नेतृत्व को आगे लाने की कोशिश की है. फिर 2018 में यहां पंचायत चुनाव हुए. 2019 में पहली बार बीडीसी चुनाव हुए, ताकि जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र जमीनी स्तर तक पहुंच सके.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, एक समय था जब यहां के युवा बेहतर शिक्षा के लिए देश के दूसरे राज्यों में जाने को मजबूर थे. आज मेडिकल कॉलेज हो, एम्स हो या आईआईटी, जम्मू कश्मीर में सीटें कई गुना बढ़ गई हैं. अब हमारी भाजपा जम्मू-कश्मीर इकाई ने पंडित प्रेमनाथ डोगरा योजना की घोषणा की है, इसके तहत यहां कॉलेज जाने वाले युवाओं को यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा आतंक मुक्त होगा और पर्यटकों के लिए स्वर्ग होगा. केंद्र की भाजपा सरकार यहां कनेक्टिविटी को भी मजबूत कर रही है ताकि पर्यटन का और विस्तार हो और आप लोगों के लिए यात्रा करना आसान हो जाए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के हिस्सों को रेल से जोड़ रहे हैं. रामबन जिले, डोडा किश्तवाड़ और कश्मीर घाटी के लोग ट्रेन से सीधे दिल्ली पहुंच सकते हैं, हम आपका यह सपना पूरा करेंगे. बहुत जल्द.” दिल्ली से श्रीनगर तक जाने वाली रेलवे लाइन का काम पूरा हो जाएगा और इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है. गरीब से गरीब परिवारों को बेहतर शिक्षा और बेहतर इलाज मिलेगा जम्मू-कश्मीर देश का ऐसा राज्य है जहां हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर बीजेपी ने हर गरीब परिवार को 7 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने की घोषणा की है परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में हर साल 18,000 रुपये जमा करें…अब तक जम्मू-कश्मीर के किसानों को पीएम सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये मिलते थे, जिसे बढ़ाकर 20 हजार रुपये करने का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिड़मा के गांव पुवर्ती में सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला, नक्सलियों ने दागे UBGL
कमेंट