मेरठ: लोहियानगर थाना क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में शनिवार शाम तीन मंजिला मकान गिरने से 15 लोग दब गए. देर रात तक बचाव अभियान चलाया गया. मलबे में दबने से अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों में 8 महिलाएं और 2 पुरूष हैं. मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने ये जानकारी दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को बचाव कार्य कराने के निर्देश दिए.
#WATCH | Meerut building collapse | Meerut DM Deepak Meena says, "The incident occurred around 4:30 pm in the Zakir colony area of Meerut. As told by the family and relatives, 15 people were trapped in the debris of the house. All 15 have been rescued, 10 out of which have died… pic.twitter.com/Q4aoU7tEQq
— ANI (@ANI) September 15, 2024
जाकिर कॉलोनी में महिला नफो, 50 साल पुराने तीन मंजिला मकान में अपने चार बेटों व परिवार के साथ रहती थी. 300 गज में बने इस मकान में 15 लोग रहते थे. मकान में नीचे डेयरी चलती थी. शनिवार देर शाम अचानक तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया और घर के सारे लोग मलबे में दब गए. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू कराया. छोटी गली होने के कारण जेसीबी मशीन अंदर नहीं जा पाई को मैनुअली बचाव कार्य करना पड़ा. एडीजी डीके ठाकुर, मंडलायुक्ता सेल्वा कुमारी जे. आईजी नचिकेता झा, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को भी बुलाकर राहत कार्य शुरू कराया गया जो रविवार सुबह तक चला.
जिला प्रशासन के अनुसार, रविवार सुबह तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में नफो, साजिद, साकिब, सानिया, रीजा, सिमरा, फरहाना, अलीशा, आलिय शामिल है. घायलो में नईम, नदीम, साकिब, साइना, सूफियान शामिल है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘हरियाणा में बीजेपी की जीत की हैट्रिक लगना तय’, कुरुक्षेत्र में PM मोदी ने भरी चुनावी हुंकार
कमेंट