प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची से वर्चुअल माध्यम से रविवार को छह ‘वंदे भारत ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाई. खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक जमशेदपुर नहीं जा सके हैं. उन्हें रांची पहुंच कर जमशेदपुर के लिए रवाना होना था लेकिन मौसम अबतक साफ नहीं हो पाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी है उनमें बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर शामिल है.
#WATCH | PM Modi virtually flags off the Tatanagar-Patna Vande Bharat train at Tatanagar Junction Railway Station.
He will also lay the foundation stone and dedicate to the nation various Railway Projects worth more than Rs. 660 crores and distribute sanction letters to 20,000… pic.twitter.com/vNiDMSA6tK
— ANI (@ANI) September 15, 2024
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली ही झारखंड के टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए. उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की. साथ ही देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला भी रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑनलाइन ही कार्यक्रम को संबोधित किया.
#WATCH | Jharkhand: PM Modi distributes sanction letters to Pradhan Mantri Awas Yojana- Gramin (PMAY-G) beneficiaries in Tatanagar, Jharkhand. He also released the 1st instalment of assistance to the beneficiaries. pic.twitter.com/Y3YKNgcsIp
— ANI (@ANI) September 15, 2024
#WATCH | PM Modi lays the foundation stone for the Madhupur Bye pass line in the Deoghar district and the Hazaribag Town Coaching Depot in the Hazaribag district of Jharkhand. pic.twitter.com/EI3QZxfGT4
— ANI (@ANI) September 15, 2024
झारखंड को विकास का आशीर्वाद मिला- PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज झारखंड को विकास का नया आशीर्वाद मिला है. 6 नई वंदे भारत ट्रेनें, 650 करोड़ से ज्यादा की रेलवे परियोजनाएं, यात्रा सुविधाओं का विस्तार और इसके साथ हजारों लोगों को पीएम आवास योजना के तहत अपना पक्का घर, मैं झारखंड की जनता को इन सभी विकास परियोजनाओं के लिए बधाई देता हूं.”
#WATCH | Jharkhand: PM Modi says, "… Six new Vande Bharat trains, projects worth more than Rs. 650 crores, expansion of connectivity and travel facilities, and Pucca house to thousands of people, I congratulate the people of Jharkhand for these projects… There was a time when… pic.twitter.com/77HyZj0upZ
— ANI (@ANI) September 15, 2024
‘देश की प्राथमिकता गरीब, दलित और पिछड़ा वर्ग’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है. अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है. अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है. अब देश की प्राथमिकता महिलाएं हैं, युवा हैं, किसान हैं.” पीएम मोदी ने जमशेदपुर नहीं जाने को लेकर झारखंड के लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मैं रांची तो पुहंच गया लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया. मैं जनसभा में भी लोगों से माफी मांगने वाली हूं.
#WATCH जमशेदपुर, झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "… अब देश की प्राथमिकता देश का गरीब है। अब देश की प्राथमिकता देश का आदिवासी है। अब देश की प्राथमिकता देश का दलित, वंचित और पिछड़ा समाज है। अब देश की प्राथमिकता महिलाएं हैं, युवा हैं, किसान हैं।" pic.twitter.com/fO3FYnXNon
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2024
रोड शो कैंसिल, महारैली होगी
प्रधानमंत्री पिछले एक घंटे से रांची एयरपोर्ट पर मौसम बेहतर होने का इंतजार करते रहे वहीं अब वो सड़क मार्ग से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गए हैं. पहले वो हेलिकॉप्टर से जमशेदरपुर के सोनारी एयरपोर्ट जाने वाले थे. लेकिन भारी बारिश की वजह से उड़ान भरने में परेशानी आ रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बताया कि जमशेदपुर में लगातार बारिश के कारण प्रधानमंत्री का रोड शो स्थगित हो गया है. लेकिन जमशेदपुर के गोपाल मैदान में जनसभा में पीएम मोदी शामिल होंगे.
जमशेदपुर में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आज के जमेशदपुर के कार्यक्रमों में शामिल रोड शो का कार्यक्रम फ़िलहाल रद्द कर दिया गया है।@AHindinews @ANI @PTI_News @BJP4India @BJP4Jharkhand @JPNadda @BJYM @BJYMinJH
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 15, 2024
झारखंड में नवंबर या दिसंबर 2024 में विधानसभा का चुनाव हो सकता है. बता दें झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म होने वाला है. अभी राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी की गठबंधन की सरकार है. सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाले मामले में जेल जा चुके हैं और अभी जमानत पर बाहर है. ऐसे में बीजेपी राज्य में ये मुद्दा भुनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें- J&K: पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, सुरक्षाकर्मियों के जबर्दस्त घेरे में फंसे 2-3 आतंकी
ये भी पढ़ें- Diamond League Final: सिर्फ एक सेंटीमीटर से चूके नीरज चौपड़ा, दूसरा स्थान किया हासिल
कमेंट