Himanta Biswa Sarma Target Hemant Soren Govt: असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला किया. वह जमशेदपुर के बिस्टुपुर गोपाल मैदान में रविवार को आयोजित परिवर्तन महारैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठियों से पूरा संथाल सहित कोल्हान एवं समस्त झारखंड परेशान है और बदले डेमोग्राफी से सभी का भविष्य चिंतित है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि बंग्लादेशी घुसपैठियों से पूरा संथाल सहित कोल्हान एवं समस्त झारखंड परेशान है और बदले डेमोग्राफी से सभी का भविष्य चिंतित है. घुसपैठिये झारखंड के आदिवासियों एवं मूलवासियों के संसाधन जल , जंगल एवं जमीन को अपने कब्जे में ले रहा है फिर भी हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी हेमंत सोरेन की सरकार वोट बैंक के लिए आंखों पर पट्टी बांध रखी है एवं संरक्षण देकर वोट के लिए झारखंड में बसा रही है. उन्होंने लोगों से पूछा कि इस बार कोल्हान की 14 में से कितनी सीटें मिलेंगी. भीड़ का जवाब मिला सभी 14 सीटें भाजपा जीतेगी.
हिंदुस्तान समाचार
ये भी पढ़ें:‘दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा…’ AAP मुख्यालय से सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान
कमेंट