प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात को पहली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें ये वंदे मेट्रो ट्रेन अहमदाबाद से भुज तक 360 किलोमीटर की दूरी 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से महज 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी. इसका किराया 455 रूपये होगा.
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक नमो भारत रैपिड रेल का निर्माण वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तर्ज पर किया गया है. हालांकि यह ट्रेने देश के कई हिस्सों में छोटी दूरी के लिए चलेंगी. फिलहाल इस तरह की प्रस्तावित ट्रेनों में से पहली ट्रेन का शुभारंभ गुजरात में अहमदाबाद से भुज के बीच किया जा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक छोटी दूरी की इन ट्रेनों का संचालन ईएमयू की तरह से ही होगा.
बता दें गुजरात में रिजनल ट्रांसपोर्ट को बूस्ट करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पीएम मोदी ने जन्मदिन पर ऐतिहासिक तोहफा जनता को दिया है. कल 17 सिंतबर को पीएम मोदी का 74वां जन्मदिवस है. इसी दिन पहली वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरूआत होने जा रही है.
वंदे मेट्रो अपनी बेहतरीन तकनीक के कारण दूसरी ट्रेनों से सबसे अलग है, जिसमें अंडर स्लंग प्रोपल्शन और आरामदायक यात्रा के लिए उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम शामिल हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पश्चिमी रेलवे ने कहा कि वंदे मेट्रो सेवा “देश में इंटरसिटी आवागमन को फिर से परिभाषित करने के लिए परिकल्पित है.” पश्चिमी रेलवे ने लिखा कि “यात्रियों की सुविधा में एक छलांग और कच्छ में आर्थिक विकास के लिए उत्प्रेरक” के रूप में वर्णित, वंदे मेट्रो “रोजगार सृजन और स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने” का वादा करती है.
यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन अहमदाबाद और भुज स्टेशनों के बीच शुरू की जा रही है। वंदे मेट्रो ट्रेन आधुनिक यात्रा के कई अनुभव प्रदान कराती है।
वंदे मेट्रो यात्रियों की सुविधा में एक बड़ी उपलब्धि है तथा इससे… pic.twitter.com/2twghKE9Va
— Western Railway (@WesternRly) September 16, 2024
वंदे मेट्रों की टाइमिंग
पश्चिमी रेलवे के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो शनिवार को छोड़कर हर दिन शाम 5:30 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन रात 11:10 बजे भुज पहुंचेगी. भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो रविवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 05:05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी और उसी दिन सुबह 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
इस यात्रा में 9 स्टेशन
अहमदाबाद, साबरमती, चांदलोडिया, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, सामाखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार के बाद भुज पहुंचेगी
मेट्रो में 12 कोच और ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे
वंदे मेट्रो में 12 कोच हैं, जिनमें 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. इसमें शहरी मेट्रो ट्रेनों की तरह ही डबल-लीफ ऑटोमैटिक स्लाइडिंग दरवाजे हैं और पूरी तरह से सीलबंद लचीला गैंगवे है जो धूल-मुक्त, शांत और बारिश-रोधी इंटीरियर सुनिश्चित करता है. ये अभिनव विशेषताएं समग्र यात्रा अनुभव को बढ़ाती हैं.
इसके अलावा मॉड्यूलर इंटीरियर, निरंतर एलईडी प्रकाश व्यवस्था, वैक्यूम निकासी के साथ शौचालय, रूट मैप संकेतक, पैनोरमिक खिड़कियां, सीसीटीवी, फोन चार्जिंग सुविधा मेट्रों में दी जाएगा.
ट्रेन के सुरक्षा के लिए मेट्रो आपातकालीन रोशनी के साथ टकराव से बचने, स्वचालित धुआं/आग का पता लगाने और एयरोसोल-आधारित आग दमन के लिए कवच जैसी उन्नत सुरक्षा प्रणालियों से लैस है. मेट्रो को दिव्यांगजन-अनुकूल शौचालय, पूरी तरह से सीलबंद लचीला गैंगवे और भोजन सेवा जैसी समावेशी सुविधाओं के साथ डिजाइन किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP: जहर देने से नहीं, दिल का दौरा पड़ने से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत, DM ने शासन को सौंपी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- शेयर बाजार में तेजी का रुख, पहले घंटे में ही सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया मजबूती का नया रिकॉर्ड
कमेंट