Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में हड़ताली डॉक्टरों और पश्चिम बंगाल सरकार के बीच पहले दौर की बैठक खत्म हो गई है. कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर जूनियर डॉक्टरों अपनी पांच सूत्रीय मांगों को बैठक में रखा.
ये हैं जूनियर डॉक्टरों की पांच मांगें
1. आरजी कर कांड के दोषियों को सजा
2. आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ सख्त कार्रवाई और स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य निदेशक एवं स्वास्थ्य व चिकित्सा निदेशक को पद से हटाना
3. कोलकाता पुलिस आयुक्त को पद से हटाना व कोलकाता पुलिस के डीसी (नार्थ) व डीसी सेंट्रल के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई
4. सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना
5. सरकारी अस्पतालों में धमकी की संस्कृति को खत्म करना
वहीं बैठक खत्म होने के बाद ममता बनर्जी निकलीं. अभी बैठक के निष्कर्ष के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. बैठक में जो -जो हुआ उसे सिलसिलेवार लिखा जा रहा है. वहीं, मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से बैठक के विवरण पर साइन किया जाएगा. साथ ही इसकी कॉपी भी दी जाएगी, ताकि स्पष्टता रहे. इस बीच, डॉक्टरों ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्यालय ‘स्वास्थ्य भवन’ के बाहर अपना धरना आठवें दिन भी जारी रखा.
वे आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और उसकी हत्या की घटना के मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं. साथ ही उनकी मांग है कि कोलकाता पुलिस कमिस्नर और राज्य के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को भी हटाया जाए. बता दें कि मामला सुलझाने के लिए इससे पहले चार कोशिशें की गई थीं, लेकिन वो सभी फेल हो गईं. जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम बनर्जी के आवास पर आज बैठक के लिए फिर पहुंचा.
इससे पहले बैठक की ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ और ‘वीडियो रिकॉर्डिंग’ की जूनियर डॉक्टरों की मांग को राज्य सरकार द्वारा खारिज कर दिया गया था. जिसके बाद बातचीत के पिछली कोशिशें बेकार हो गई थी. आज जो बैठक हुई उसमें राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-PM मोदी का कल 74वां जन्मदिन, भाजपा करेगी रक्तदान शिविर सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन
कमेंट