भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को ओडिशा में 3,800 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने ओडिशा सरकार की एकल महिला-केंद्रित योजना ‘सुभद्रा’ का शुभारंभ किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री माेदी ने लगभग 14 राज्यों के प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई)-जी के तहत लगभग 13 लाख लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त जारी की. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पीएमएवाई (ग्रामीण और शहरी) लाभार्थियों को उनके घर की चाबियां सौंपीं. इसके अलावा पीएमएवाई-जी के लिए अतिरिक्त घरों के सर्वेक्षण के लिए आवास+ 2024 ऐप भी लॉन्च किया.
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में 2800 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया तथा 1000 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। pic.twitter.com/2LZlY6TYT6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा सरकार की प्रमुख योजना ‘सुभद्रा’ का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/JtYMze7WKu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने भुवनेश्वर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है. इससे ओडिशा की प्रगति में बहुत तेजी आएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले किए गए वादे तेजी से पूरे किए जा रहे हैं.
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "जो वादे हमने किए थे, वो अभूतपूर्व गति से पूरे हो रहे हैं…भाजपा सरकार दिन-रात जनता की सेवा के लिए काम कर रही है…" pic.twitter.com/YSwLGIt35I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कहा कि ‘हमारी सरकार गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं.”
#WATCH भुवनेश्वर, ओडिशा: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज का यह दिन एक और वजह से भी विशेष है, आज केंद्र की NDA सरकार के 100 दिन भी हो रहे हैं। इस दौरान गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति के सशक्तिकरण के लिए बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं…" pic.twitter.com/vErBM33uCe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 17, 2024
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने किया PM को बर्थडे विश, नीतीश कुमार ने भी दी बधाई
ये भी पढ़ें- मणिपुर में आज खुलेगा केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार, अमित शाह का बड़ा एलान
कमेंट