फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव नौशहरा स्थित एक मकान में बनाए गए पटाखा गोदाम में सोमवार देर रात अचानक आग लगने से विस्फोट हो गया. इस हादसे में तीन साल की लड़की सहित चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट से आसपास के तीन मकानों की दीवार गिर गईं. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान के अंदर लकड़ी के बेड बनाने वाले एक परिवार की मीरा देवी (52) निवासी नौशहरा, संजना, दीपक और राकेश घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया. वहां मीरा देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई. इस हादसे में गौतम (16), अमन (26) व इच्छा (3) की भी मौत हो गई. मलबे में दबे लोगो को बाहर निकाल लिया गया है.
आईजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, सीओ प्रवीण कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार आदि मौके पर पहुंचे. फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिस मकान में धमाका हुआ वह चंद्रपाल का है. इसमें भूरे खान ने पटाखा गोदाम बना रखा था. इस हादसे में विनोद, चंद्रकांत, गुड्डू, श्याम सिंह, अनिल, विष्णु, राकेश, पप्पू, अखिलेश, राधा मोहन, संजय, सुरेंद्र, गौरव, राममूर्ति, प्रेम सिंह, नाथूराम, सोनू, दिनेश, जगदीश, राजेंद्र, संतोष के मकान धराशायी हुए हैं.
#WATCH | Ramesh Ranjan, District Magistrate Firozabad says, " Rescue team is present at the spot. District hospital and sub-district hospital, both are on high alert…team of doctors, ambulance, fire team, disaster team, all are present at the spot…" pic.twitter.com/6FVel3A1Dw
— ANI (@ANI) September 16, 2024
आईजी दीपक कुमार ने देररात बताया कि पुलिस ने रेस्क्यू कर 10 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से चार की मौत हुई है, जबकि छह का इलाज चल रहा है. जानकारी मिली है कि गांव के बाहर पटाखा गोदाम की परमिशन ली गई थी, लेकिन यह गांव के अंदर था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘नया सीएम भरत की तरह केजरीवाल के खड़ाऊ रखकर शासन करेगा…’ सौरभ भारद्वाज का बयान
ये भी पढ़ें- ओडिशा को पीएम मोदी आज देंगे सौगात, भुवनेश्वर में ‘सुभद्रा योजना’ का करेंगे शुभारंभ
कमेंट