ऑस्ट्रेलिया सरकार भारत पर मेहरबान नजर आ रही है. जहां यूरोपीय देश प्रवासियों और घुसपैठ को लेकर भयभीत है. कई देश तो उसके देशों के लिए वीजा के नियमों को सख्त कर रहे हैं. ऐसे में आस्ट्रेलिया ने भारतीयों और एशियाई देशों के लिए वर्क एंड हॉलिडे वीजा की शुरूआत की है. बता दें ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने माइग्रेशन अमेंडमेंट इंस्ट्रूमेंट के तहत ये बदलाव है. अब भारत के लोग ऑस्ट्रेलिया जाकर छुट्टियां मनाते हुए साथ में कमाई भी कर सकेंगे.
कौन उठा सकता है फायदा?
हर साल 18 से लेकर 30 साल के एक हजार भारतीय युवाओं को इसका फायदा मिलेगा. ऑस्ट्रेलियाई गृह मंत्रालय ने बताया कि भारतीय नागरिकों के लिए एक लॉटरी सिस्टम होगा. उम्मीदवारों को आवेदन देते हुए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद लॉटरी से चुना जाएगा कि हर साल किन 1 हजार लोगों को ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका मिलेगा.
भारतीय पासपोर्ट धारक लोग, ऑस्ट्रेलिया घूमने जा सकते हैं और वहां घूमते हुए काम भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. भारतीय पासपोर्ट धारकों को थोड़ी अंग्रेजी आनी चाहिए और ऑस्ट्रेलिया में पहुंचकर रहने-खाने का खर्चे लायक इंतजाम होने चाहिए. साथ ही उसकी सेहत ठीक हो और कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए. खास बात ये है कि भारत से आने वाले आवेदकों को अपनी सरकार के सपोर्ट का सबूत नहीं देना होगा. ज्यादातर देशों के आवेदकों के लिए ये शर्त अब भी बनी हुई है.
ऑस्ट्रेलिया में 8 लाख भारतीय प्रवासी
ऑस्ट्रेलिया में लगभग 75 लाख प्रवासी हैं, जिनमें करीब 8 लाख तो भारतीय ही हैं. ये स्किल्ड लेबर और कामगार दोनों ही हैं, जिनसे ऑस्ट्रेलिया की इकनॉमी को मदद मिलती रही. लेकिन यहां भी अवैध घुसपैठ हो रही है. वहां डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स के मुताबिक, 1 लाख से ज्यादा लोग अवैध तौर पर रह रहे हैं. साल 2018 में इनकी संख्या 60 हजार के आसपास थी
भारत- ऑस्ट्रेलिया दोस्ती का प्रमाण
दरअसल, भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बढ़ते व्यापार और दोस्ती का ये फैसला प्रमाण है. नए वीजा प्रोग्राम की ये नई श्रेणी ऑस्ट्रेलिया-इंडिया इकनॉमिक कोऑपरेशन एंड ट्रेड एग्रीमेंट का एक हिस्सा है. इसका मकसद दोनों देशों के रिश्ते मजबूत करना और संस्कृति का आदान प्रदान करना है. मकदस है कि भारतीय युवा वहां जाकर स्थानीय परंपराओं-कल्चर को करीब से देख सकें और इंटरनेशनल मार्केट को समझ सकें.
ये भी पढ़ें- आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, AAP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार 3.0 के 100 दिन पूरे, गृहमंत्री अमित शाह ने कामकाज का लेखाजोखा किया पेश
कमेंट