Canada News: कानाडा के सांसद सांसद चंद्र आर्या ने बंग्लादेश में अल्पसंख्यक खासकर हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चिंता जताई है. कनाडाई सांसद चंद्र आर्या ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं, बौद्धों और ईसाइयों समेत अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. मैं बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा से बहुत चिंतित हूं. बांग्लादेश में जब कभी राजनीतिक अस्थिरता पैदा होती है, तो उसका नकसान धार्मिक अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं को उठाना पड़ता है.
कर्नाटक के ताल्लुक करने वाले चंद्रा आर्या ने 23 सितंबर को पर्लियामेंट हिल पर एक रैली आयोजित करने की भी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इसमें हिंदुओं के अलावा बौद्ध और ईसाई भी शिरकत करेंगे. रैली में वो बांग्लादेश की मौजूदा हातात के बारे में बताएंगे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के समय वहां 23.1 फीसदी अल्पसंख्यक आबादी थी, जिसमें लगभग 20 फीसदी हिंदू थे. लेकिन अल्पसंख्यकों की संख्या लगभग 9.6% रह गई है. वहीं हिंदुओं की आबादी लगभग 8.5% है.
सांसद चंद्र आर्या ने कहा कि मैं बांग्लादेश में रहने वाले कनाडाई हिंदू अपने परिवारों, मंदिरों और संपत्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. हिंदू की ओर से बंग्लादेश के अभी के हालातों को उजागर करने के लिए 23 सितंबर को पार्लियामेंट हिल पर एक रैली आयोजित की जाएगी. इसमें नके साथ कनाडा के बौद्ध और ईसाई भी शिरकत करेंगे.
कमेंट