Israel-Hamas War: गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग रुकने के बजाय दिनों दिन पहले से भयावह होती जा रही है. इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ जमीनी सैन्य अभियान तो चला ही रखा है. साथ ही वो हमास पर भीषण हवाई हमले भी कर रही है. ताजा मामले में इजरायली सेना ने हमास के मिसाइल इकाई के प्रमुख अहमद ऐश सलाम अल-हशश को मार गिराया है.
इजरायली सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर रफाह में एक हमले में अहमद ऐश सलाम अल-हशश को मार गिराया. हमास के मिसाइल इकाई के प्रमुख अहमद ऐश सलाम अल-हशश की मौत को हमास के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वो ब्रिगेड में रॉकेट हमलों के लिए जिम्मेदार था. माना जाता है कि अहमद ऐश सलाम अल-हशश मिसाइल हमलों का एक्सपर्ट था. जिस पर उस समय हमला किया गया उस समय वो मानवीय क्षेत्र में था. वहीं घुस के वो अपनी सारी आतंकी गतिविधी कर रहा था.
इजरायल के हमले से पहले खुफिया जानकारी के साथ-साथ सटीक हथियारों का उपयोग करती है, ताकि इससे आम लोगों को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम किया जा सके. वहीं फिलिस्तीनी शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि सात अक्टूबर से अब तक गाजा और वेस्ट बैंक में इजरायली हमलों में 11 हजार छात्रों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं इजरायली सेना ने मंगलवार को मध्य गजा में बुरेज शरणार्थी कैंप पर जो हमला किया, उसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.
फिलिस्तीनी शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि मध्य गजा में बुरेज शरणार्थी कैंप पर इजरायली सेना के हमले के बाद वहां राहत और बचाव का काम तेजी से किया जा रहा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढे़ें:‘इनका परिवार अफजल गुरू के पक्ष में था’, स्वाति मालीवाल के बाद आतिशी पर किरेन रिजिजू ने भी बोला हमला
कमेंट