Ist Phase Voting In Jammu-Kashmir: जम्मू और कश्मीर विधानसभा के पहले फेज का चुनाव शाम 6 बजे संपन्न हो गया. 59 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें पहले चरण के तहत जम्मू-कश्मीर में 8 जिलों की 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में लोगों वोटिंग की. उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार राज्य में शाम 5 बजे तक 50.19 प्रतिशत वोटिंग हो गई थी.
इन जिलों में इतने प्रतिशत हुआ मतदान
अनंतनाग- 47.67 प्रतिशत
डोडा- 69.33 प्रतिशत
किश्तवाड़- 77.23 प्रतिशत
कुलगाम- 59.62 प्रतिशत
पुलवामा- 43.87 प्रतिशत
रामबन- 67.71 प्रतिशत
सोपियां- 53.64 प्रतिशत
58.19% voter turnout recorded till 5 pm in the first phase of Jammu & Kashmir Assembly election, as per ECI. pic.twitter.com/l4JKrpMEI3
— ANI (@ANI) September 18, 2024
जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवा, महिला और बुजुर्ग हर कोई मतदान के लिए पोलिंग बूथ पहुंचे थे. मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार बता रही थी कि वो नई सरकार चुनने के लिए कितने आतुर हैं. दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों के लिए चुनाव आयोग के खास इंतजाम किए थे.
#WATCH | Ramban, Jammu and Kashmir: Voting underway for the 1st phase of Assembly elections underway.
(Visuals from a polling station in Banihal Assembly Constituency) pic.twitter.com/YEM9nJl8ht
— ANI (@ANI) September 18, 2024
#WATCH | J&K: Voters queue up at a polling booth in Bijbehara, Anantnag as they await their turn to cast their vote.
Congress has fielded Peerzada Mohammad Sayeed, BJP has fielded Syed Peerzada Wajahat Hussain and PDP has fielded Mehboob Beg, from the Anantnag seat. pic.twitter.com/XURsAbSm2p
— ANI (@ANI) September 18, 2024
बता दें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर धारा-370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं. पहले फेज के लिए आज मतदान संपन्न हो गया. वहीं दूसरे फेज का मतदान 25 सितंबर और तीसरी फेज के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके बाद 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:अनंत चतुर्दशी: इंदौर में झिलमिलाती झांकियों का निकला कारवां, देखने के लिए उमड़ा हुजूम
कमेंट