Justin Trudeau: कनाडा की सत्ता में काबिज लिबरल पार्टी को मॉन्ट्रियल संसदीय सीट पर हुए उपचुनाव में करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. ये सीट लिबरल पार्टी के लिए काफी सुरक्षित मानी जाती थी. मंगलवार को जो रिजल्ट आए उसको प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के लिए बहुत खतरनाक बताया जा रहा है. कनाडा के इलेक्शन कमीशन ने जानकारी दी की एमार्ड-वर्डुन में मतों की गिनती पूरी की जा चुकी है.
इस सीट पर लिबरल पार्टी के उम्मीदवार लौरा फिलिस्तीनी को अलगाववादी ब्लॉक क्यूबेकॉइस कैंडिडेट लुई-फिलिप सॉवे ने हरा दिया है. अलगाववादी ब्लॉक क्यूबेकॉइस कैंडिडेट को 28 फीसदी मत प्राप्त हुए, जबकि लिबरल उम्मीदवार को 27.2 फीसदी वोट मिले. तीसरे स्थान 26.1 फीसदी के वोट के साथ न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के कैंडिडेट रहे.
साल 2021 के आम चुनाव में लिबरल पार्टी ने मॉन्ट्रियल सीट पर 43 फीसदी वोट हासिल करते हुए जीत हासिल की थी. उस समय ब्लॉक क्यूबेकॉइस को 22 फीसदी और न्यू डेमोक्रेटिक को 19 प्रतिशत मत मिले थे. उपचुनाव में लिबरल पार्टी को मिली यह हार ट्रूडो के लिए किसी चेतावनी से कम नहीं है. बता दें लिबरल पार्टी के सांसद ने अपने कार्यकाल के बीच में ही पद को छोड़ दिया था. उनके इस्तीफे के बाद ही ये उपचुनाव हुआ.
माना ये जा रहा है कि इस चुनाव परिणाम का असर ट्रूडो के राजनीतिक करियर पर पड़ने वाला है, क्योंकि ट्रूडो 9 साल के कार्यकाल के बाद तेजी से अलोकप्रिय हुए हैं.
ये भी पढ़ें:अगले हफ्ते पीएम मोदी से मिलूंगा, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का दावा
कमेंट