नई दिल्ली: करोल बाग स्थित बापा नगर इलाके में बुधवार सुबह चार मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हैं. कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. मकान में चप्पल बनाने का काम होता था. जिस समय मकान गिरा, उस दौरान कई लोग काम कर रहे थे. मकान की निचली मंजिल पर पुराना निर्माण था और ऊपर नया निर्माण किया गया था। शायद उसी वजह से यह हादसा हुआ है.
यह हादसा अंबेडकर गली के हरध्यान सिंह रोड पर हुआ. मकान काफी पुराना था, जिसके ऊपर की दो मंजिल गिरने से हादसा हुआ. मौके पर एनडीआरएफ, फायर, पुलिस की टीम, एंबुलेंस सब रेस्क्यू में युद्धस्तर पर जुटे रहे. समाचार लिखे जाने तक 17 लोगों को वहां से निकाला गया है, जिनमें 3 की मौत हो गई है और 14 घायल हैं. बताया जा रहा है कि अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. गली अत्यधिक संकरी होने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को सुबह 9:00 बजे सूचना मिली थी चार मंजिला मकान गिर गया है. यह बिल्डिंग प्रसाद नगर थाना इलाके के बापा नगर में स्थित है. 25 स्क्वायर गज में यह बिल्डिंग बनी हुई है. कुल 17 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। पुलिस मौके पर अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री ने जताया दुख
दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से बात कर पीड़ितों को हर संभव राहत पहुंचाने को कहा है. उन्होंने बताया कि इस हादसे को लेकर उन्होंने दिल्ली नगर निगम के मेयर से भी बात की है.
करोल बाग इलाक़े में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने ज़िलाअधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएँ और इस हादसे के कारणों का पता लगाएँ। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं।
इस साल बहुत बारिश… https://t.co/CfnLlIb6hx
— Atishi (@AtishiAAP) September 18, 2024
उन्होंने कहा कि इस साल बहुत बारिश हुई है, ऐसे में इस तरह के हादसे होने की आशंका लगातार बनी हुई है. उन्होंने दिल्ली वासियों से आग्रह किया कि जिस किसी मकान में हादसे की आशंका हो तो तत्काल प्रशासन और निगम को सूचना दें.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल की आर्थिक सेहत बिगड़ी, GDP में घटती हिस्सेदारी चिंताजनक, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें- Land For Job Scam Case: कोर्ट ने लालू, तेजस्वी समेत सात लोगों को भेजा समन, 7 अक्टूबर पेश होने का आदेश
कमेंट