नई दिल्ली: राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. कांग्रेस ने देश में अलग अलग स्थानों पर भाजपा और एनडीए नेताओं के बयानों के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | Delhi: Members of the Indian Youth Congress hold protest against Union Minister Ravneet Singh Bittu and other BJP leaders over their statement on Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi. pic.twitter.com/Y0i7Bg8pGb
— ANI (@ANI) September 18, 2024
अजय माकन ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने बुधवार को लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ हिंसक बयान देने वाले भाजपा नेताओं तरविंदर सिंह मारवाह, रघुराज सिंह, रवनीत बिट्टू (रेल राज्य मंत्री) और शिव सेना-शिंदे विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
तुगलक रोड थाने में दी शिकायत में अजय माकन ने कहा है कि इन नेताओं की ओर से दिए गए बयान आपराधिक हैं और कांग्रेस पार्टी और नेता राहुल गांधी के खिलाफ नफरत फैलाने वाले हैं. यह सब भाजपा और एनडीए नेताओं के कहने पर हो रहा है. यह एक सुनियोजित साजिश है. ऐसे में इन नेताओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351, 352, 353 और 61 के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
कांग्रेस के प्रदर्शन पर रवनीत बिट्टू का जवाब
केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा नेताओं के खिलाफ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए कहा कि पार्टी अपनी पुरानी चाल पर लौट आई है. बिट्टू ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि गांधी परिवार का पर्दाफाश करने वाले को आगजनी और हिंसा की धमकियां दी जाती हैं, जो 1984 के सिख दंगों की याद दिलाती हैं. बिट्टू ने सवाल किया है कि क्या इसे ही राहुल गांधी अपनी ‘मोहब्बत की दुकान’ कहते हैं?
क्या है मामला?
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के अमेरिका में दिए बयानों पर सवाल उठाते हुए आतंकवादी कह डाला था. उन्होंने कहा था, ‘राहुल गांधी भारतीय नहीं हैं. उन्होंने अपना ज्यादातर समय बाहर बिताया है. वे देश को ज्यादा प्यार नहीं करते हैं. यही वजह है कि वे विदेशों में जाकर गलत तरीके से बोलते हैं. मोस्ट वांटेड, अलगाववादी, बम, बंदूक और बारूद बनाने के विशेषज्ञ राहुल गांधी की प्रशंसा कर रहे हैं. हवाई जहाज, ट्रेन और रोड उड़ाने की नीयत रखने वाले देश के दुश्मन राहुल गांधी के समर्थक हैं. अगर कोई ऐसा अवार्ड या इनाम होगा, जिसमें देश के नंबर वन आतंकी को पकड़ने की बात होगी तो वो राहुल गांधी के खिलाफ होगी, क्योंकि वो देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं.’
इसके बाद भाजपा के एक और नेता ने रवनीत बिट्टू के बयान का समर्थन किया था. कांग्रेस कार्यकर्ता इस बयान से आगबबूला हैं और आज दिल्ली से लेकर हैदराबाद तक इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका
दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर मानहानि वाले बयान देने पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. याचिका में सुरजीत सिंह यादव ने मांग की है कि इस बयान के मामले में रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया जाए, क्योंकि राहुल गांधी के खिलाफ उनके बयान अपमानजनक, झूठे और मनगढ़ंत हैं. याचिका में कहा गया है कि राहुल गांधी के खिलाफ बिट्टू की अपमानजनक टिप्पणियों से व्यापक हिंसा और अशांति भड़कने की आशंका है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- J&K Assembly Election 2024: पहले फेज के लिए मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 41.17 प्रतिशत वोटिंग
ये भी पढ़ें- Rajasthan: शाहपुरा के गणपति पंडाल में मिले जानवरों के अवशेष, हिन्दू संगठनों में आक्रोश,बाजार बंद
कमेंट