नए चंद्र मिशन “चंद्रयान-4 आज केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है. इस मिशन के जरिये भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने और उन्हें सुरक्षित धरती पर वापस लाने के लिए आवश्यक तकनीकों का विकास किया जाएगा. यही इस मिशन का मकसद है. सरकार ने बयान जारी कर कहा कि मिशन चंद्रयान-4 के लिए कुल 2,104.06 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
साथ ही बताया कि इस मिशन के 36 महीनों के भीतर पूरा होने की आशा है. सरकार की ओर से बताया गया चंद्रयान-4 मिशन भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर उतारने (वर्ष 2040 तक नियोजित) और उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने के लिए आवश्यक तकनीकें हासिल करेगा. इस मिशन के तहत डॉकिंग, अंडॉकिंग, लैंडिंग, पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी, और चंद्रमा से नमूना संग्रह एवं उसके विश्लेषण के लिए आवश्यक तकनीकों का विकास किया जाएगा.
गौरतलब है कि चीनी वैज्ञानिकों ने एक शोधपत्र प्रकाशित किया गया और उसमें कहा गया कि चीन के चांग’ई-6 मिशन के जरिये चांद का जो सुदूर भाग है वहां से लाई गई मिट्टी में अन्य चंद्र नमूनों की तुलना में ‘विशिष्ट विशेषताएं’ हैं. चांग’ई-6 मिट्टी के नमूनों में चंद्रमा के अन्य भागों से लिए गए पिछले नमूनों की तुलना में कम घनत्व है, जो अधिक छिद्रपूर्ण और शिथिल संरचना का संकेत देता है.
चांग’ई-6 नमूनों में प्लेगियोक्लेज़ की मात्रा चांग’ई-5 नमूनों की तुलना में काफी अधिक है, जबकि उनमें ओलिवाइन की मात्रा काफी कम है. अध्ययन में यह भी पता चला कि चांग’ई-6 लिथिक टुकड़े के नमूने मुख्य रूप से बेसाल्ट, ब्रेशिया, एग्लूटिनेट, ग्लास और ल्यूकोक्रेट से बने हैं. चांग’ई-6 चंद्र नमूनों के भू-रासायनिक विश्लेषण से पता चला है कि उनमें थोरियम, यूरेनियम और पोटेशियम जैसे ट्रेस तत्वों की सांद्रता अपोलो मिशन और चांग’ई-5 मिशन द्वारा प्राप्त नमूनों से काफी अलग है.
चांग’ई 6 में चार घटक शामिल हैं: एक ऑर्बिटर, एक लैंडर, एक आरोही और एक पुनः प्रवेश मॉड्यूल। जून में चांग’ई-6 का रिटर्नर चंद्रमा के सुदूर भाग से 1,935.3 ग्राम नमूने वापस लाया था. बता दें कि, चीन की ओर से इस साल मई में 53-दिवसीय चंद्र जांच मिशन शुरू किया था. इसके जरिये चांद के सुदूर भाग से पहली बार नमूने इकठ्ठे करने और उन्हें वैज्ञानिक अध्ययन के लिए पृथ्वी पर लाने का शुरू किया था.
ये भी पढ़ें:Jammu-Kashmir Assembly Election 2024: पहले चरण का मतदान संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत हुई वोटिंग
कमेंट