Draupadi Murmu Visit Ujjain: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में दर्शन कर पूजन-अभिषेक किया. इसके बाद उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान भी लगाया. राष्ट्रपति के आगमन पर महाकाल मंदिर का विशेष शृंगार किया गया है. उज्जैन में झांझ-डमरू की ध्वनि से उनका स्वागत किया गया. इसके पहले स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपति ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ महाकाल मंदिर में झाड़ू लगाकर सफाई की. राष्ट्रपति ने स्वच्छता मित्रों का सम्मान किया.
President Droupadi Murmu had Darshan and performed Jalabhishek at Shree Mahakaleshwar Temple, Ujjain, Madhya Pradesh. President Murmu visited Mahakal Lok and also interacted with sculptors. pic.twitter.com/yt7pzTQzjc
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 19, 2024
#WATCH | President Droupadi Murmu and Madhya Pradesh CM Mohan Yadav visited Ujjain Mahakal temple and offered prayers today. They also performed 'shramdaan' here. pic.twitter.com/0P9gJxL2UF
— ANI (@ANI) September 19, 2024
राष्ट्रपति ने सफाई कर्मियों से किया संवाद
इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू कहा कि मैं स्वच्छता मित्रों को सभी देशवासियों की ओर से धन्यवाद देती हूं. आपकी ही वजह से यह स्वच्छता अभियान व्यापक हुआ है.राष्ट्रपति ने कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन में सदियों से संस्कृति और सभ्यता की परंपरा निरंतर अस्तित्व में बनी हुई है. उज्जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार का केंद्र भी रहा है. मैंने अपनी जनसेवा की यात्रा स्वच्छता के कार्य से ही की थी. नोटिफाइडड एरिया काउंसिल की अध्यक्ष रहने के दौरान मैं प्रति दिन एक वार्ड से दूसरे वार्ड जाती थी. सफाई कार्य का निरीक्षण करती थी. इस दौरान अच्छे कामों को देखकर खुशी होती थी. पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता अभियान देशव्यापी अभियान बन गया है. इससे देश में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है. मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि मध्यप्रदेश के कई शहरों को सफाई मित्र सुरक्षित शहर घोषित किया गया है.
पिछले 10 वर्षों में स्वच्छता-अभियान देशव्यापी जन-आंदोलन बन गया है। इसके कारण व्यापक स्तर पर बदलाव हुए हैं। स्वच्छ भारत मिशन द्वारा, हमारे देशवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ी है तथा अभूतपूर्व व्यवहार परिवर्तन हुआ है। pic.twitter.com/jUIbWQ1Oq3
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 19, 2024
राष्ट्रपति मुर्मू ने देखी स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रदर्शनी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उज्जैन के ग्राम ढेंडिया में रुद्राक्ष होटल में स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान अन्तर्गत लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
राष्ट्रपति मुर्मू ने अनुपयोगी कपड़ों से नवजात बच्चों के लिए बनाई गई दुलार किट, नारियल के अपशिष्ट और गोबर से बनाये गये उत्पाद, सूखे कचरे का सही निपटारा कर बनाये गये बहुउपयोगी उत्पाद और श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में अर्पित किए गये फूलों और निर्माल्य से बने उत्पाद, अगरबत्ती एवं अन्य उत्पाद बनाने की मशीन, निर्माल्य प्र-संस्करण, सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा उपकरण एवं संसाधन और शून्य अपशिष्ट आयोजन के स्टॉल का अवलोकन किया.
राष्ट्रपति ने भगवान महाकालेश्वर को अर्पित किए गये फूलों से अगरबत्ती बनाने वाली मशीन का अवलोकन किया. स्टॉल पर मौजूद शकुंतला मालवीय, शांतिबाई चौधरी और कविता परमार ने उन्हें जानकारी दी कि भगवान को चढ़ाये गये फूलों की री-साईकल कर अगरबत्ती निर्माण कर किया जाता है. राष्ट्रपति ने इसकी प्रशंसा की. बताया गया कि अन्य प्रमुख मंदिरों में भी शीघ्र यह व्यवस्था प्रारम्भ की जायेगी.
श्रीमहाकाल लोक का किया भ्रमण, शिल्पकारों को सराहा
राष्ट्रपति मुर्मू ने श्रीमहाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के बाद ई-कार्ट में बैठ कर श्रीमहाकाल लोक का भ्रमण कर विभिन्न प्रतिमाओं को देखा. उन्होंने श्रीमहाकाल लोक के निर्माण और वहां स्थापित शिल्प की प्रशंसा की.
#WATCH | President Droupadi Murmu met with handicraft artist in Madhya Pradesh's Indore pic.twitter.com/WTG05M33Dv
— ANI (@ANI) September 18, 2024
बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ किया स्वागत
राष्ट्रपति मुर्मू के श्रीमहाकाल लोक भ्रमण के दौरान नीलकंठ महादेव की प्रतिमा के समीप 45 सदस्यीय बटुक दल ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ उनका स्वागत किया. शिव-बारात शिल्प के पास लोक कलाकारों ने काठी नृत्य, कालभैरव प्रतिमा के समीप भगोरिया नृत्य और दुर्लभ दर्शन केन्द्र के पास गणगौर नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्रपति का अभिनन्दन किया. राष्ट्रपति मुर्मू ने कलाकारों का अभिवादन किया.
उज्जैन आने वालीं 10वीं राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू उज्जैन आने वाली वाली देश की 10वीं राष्ट्रपति हैं. उनके पहले क्रमश: रामनाथ कोविन्द, प्रणब मुखर्जी, प्रतिभा पाटिल, केआर नारायणन, शंकरदयाल शर्मा, आर वेंकटरमन, ज्ञानी जेल सिंह, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डॉ. राजेन्द्र प्रसाद उज्जैन आ चुके हैं. पिछली बार 29 मई, 2022 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द आए थे. उनके साथ पत्नी सविता और बेटी स्वाति भी थीं. वे अपने विवाह की 48वीं वर्षगांठ से एक दिन पहले कालिदास संस्कृत अकादमी में रखे अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के 59वें अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए थे. तीनों ने महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह से ज्योतिर्लिंग महाकाल का अभिषेक-पूजन किया था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, मजदूरों से भरे ऑटो पर पलटा ट्रक, 7 की मौत, पांच घायल
कमेंट