राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में दो दिन बाद यानि 21 सिंतबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण होने जा रहा है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 21 सितंबर की तारीख का प्रस्ताव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेज दिया है. शपथ ग्रहण उपराज्यपाल सचिवालय में होगा. आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. उनके साथ 5 अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे. उनके नाम इस प्रकार हैं.
विधायक जो बनेंगे दिल्ली सरकार में मंत्री
सौरभ भारद्वाज- विधायक, ग्रेटर कैलाश
कैलाश गहलोत- विधायक, नजफगढ़
गोपाल राय- विधायक, बाबरपुर
इमरान हुसैन- विधायक, बल्लीमारान
मुकेश अहलावत- विधायक, सुल्तानपुर माजरा
AAP MLA from Sultanpur Majra Mukesh Ahlawat to take oath as the minister in the new cabinet of the Delhi government. AAP MLAs Saurabh Bharadwaj, Kailash Gahlot, Gopal Rai and Imran Hussain will again take oath as Delhi Ministers: Aam Aadmi Party pic.twitter.com/NgouirCKI1
— ANI (@ANI) September 19, 2024
बता दें इन 5 में से 4 विधायक सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और इमरान हुसैन पहले भी मंत्री थे लेकिन इस बार सुल्तानपुर माजरा से विधायक मुकेश अहलावत को भी मंत्री बनाया गया है. जिससे पार्टी ने दलित कार्ड खेला है. साल 2020 में इस सीट से पहली बार विधानसभा का चुनाव जीतकर सदन में पुहंचे. अहलावत ने 12वीं तक की पढ़ाई की है और वह पेशे से व्यापारी है.
विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम पर लगी थी मुहर
दिल्ली शराब घोटाले मामले में अरविंद केजरीवाल को 13 सितंबर को सीबीआई केस में जमानत मिली थी. जिसके बाद 15 सितंबर को केजरीवाल ने पार्टी ऑफिस से इस्तीफा देने का ऐलान किया था और 17 सिंतबर को उपराज्यपाल ने इस्तीफा दे दिया. उसी दिन आतिशी को आम आदमी पार्टी की बैठक में विधायक दल का नेता चुना गया और उन्होंने एलजी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में महिलाओें को हर महीने 2100 रूपये… जानिए बीजेपी के घोषणापत्र की बड़ी बातें
ये भी पढ़ें- बिहार के नवादा में दबंगों का आतंक, 80 घरों में की आगजनी, 11 गिरफ्तार
कमेंट