नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के मुद्दे पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस इस बयान से एक्सपोज हो गई है और इसने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक हैं.
Union Home Minister Amit Shah tweets, "Pakistan's Defence Minister's statement about Congress and JKNC's support on Article 370 and 35A has once again exposed Congress. This statement has once again made it clear that Congress and Pakistan have the same intentions and agenda. For… pic.twitter.com/r5BTmefXT9
— ANI (@ANI) September 19, 2024
गृहमंत्री शाह ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का अनुच्छेद 370 और 35ए पर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है. पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं. एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों, या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है. कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो अनुच्छेद 370 और न ही आतंकवाद वापस आने वाला है.
बता दें एक पाकिस्तानी एंकर से बातचीत में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि 370 के मुद्दे पर पाकिस्तान – कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक ही पेज पर हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- J&K: श्रीनगर में PM मोदी का धुआंधार प्रचार… बोले- जम्मू-कश्मीर के युवा तीन खानदानों के खिलाफ
ये भी पढ़ें- 21 सितंबर को होगा दिल्ली की नई सरकार का शपथग्रहण, आतिशी के साथ ये 5 मंत्री भी लेंगे शपथ
कमेंट