Ravneet Bittu: राहुल गांधी के अमेरिका दौरे पर सिखों को लेकर दिए गए बयान पर रवनीत बिट्टू ने उन्हें आतंकी कह दिया था. इस मामले में हंगामा भी खूब बरपा. अब बिट्टू के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं अब रवनीत सिंह बिट्टू ने अपने बयान को लेकर माफी मांगने से इंकार कर दिया है.
मीडिया की ओर से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपने बयान पर पछतावा है, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, ‘मुझे पछतावा क्यों होना चाहिए. हमने पंजाब में अपनी पीढ़ियां खो दी हैं. गांधी परिवार ने पंजाब को जला दिया. मेरा दर्द एक सिख के रूप में है. मैं मंत्री बाद में हूं, पहले एक सिख हूं. अगर (गुरपतवंत सिंह) पन्नू इसका (राहुल गांधी के बयान) समर्थन करते हैं तो आप क्या कहेंगे.’
#WATCH | When asked if he regrets his statement against LoP in Lok Sabha Rahul Gandhi, Union Minister Ravneet Singh Bittu says, "Why should I regret? We in Punjab have lost our generations. The Gandhi family burnt Punjab…My pain is as a Sikh. I am a minister later, a Sikh… pic.twitter.com/uqbm9zwbB2
— ANI (@ANI) September 19, 2024
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि माफी खरगे साहब को मांगनी चाहिए. कांग्रेस साफ करे कि जैसा कि राहुल गांधी ने कहा है कि यहां सिखों को पगड़ी नहीं पहननी दी जा रही है, कड़ा नहीं पहनने दिया जा रहा है, गुरुद्वारे नहीं जाने दिया जा रहा है. क्या वास्तव में ऐसा है. राहुल गांधी इस तरह के बयान देकर क्या देश और पंजाब मेंआग लगाना चाहते है. राहुल गांधी पर मेरे बयान से कांग्रेस को तकलीफ हुई, लेकिन राहुल गांधी ने सिखों को लेकर जो कहा उसका जवाब कौन देगा.
बता दें कि राहुल गांधी ने हालिया अमेरिका दौरे पर एक कार्यक्रम के दौरान अपने एक बयान में कहा था कि ‘लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या भारत में एक सिख को अपनी पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी. या वह एक सिख के रूप में, गुरुद्वारा जाने में सक्षम होगा. यहीं लड़ाई है और यह सभी धर्मों के लिए है. उनके इसी बयान के बाद भड़के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता पर सिखों को बांटने का आरोप लगाते हुए उन्हें आतंकी करार दिया था.
ये भी पढे़: उज्जैन: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, सफाई कर्मियों संग किया संवाद
कमेंट