Akola News: महाराष्ट्र के अकोला के अकोट शहर में गणपति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान आज कुछ समय के लिए हालात तनावपूर्ण बन घए. दरअसल यहां के नंदीपेठ इलाके में एक धर्मस्थल के पास से ये गणपति शोभायात्रा गुजर रही थी. उसी दौरान इस पर दूसरे समुदाय की ओर से पांच मिनट तक पथराव किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पथराव के बाद कुछ देर के लिए शोभायात्रा को रोक दिया गया. खबरें ये भी हैं कि पथराव के बाद दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए. हालांकि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को कंट्रोल में ले लिया. अकोला के एसीपी अनमोल मित्तल ने बताया कि थोड़े समय के लिए पथराव हुआ था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तनाव को शांत कर दिया. इसके बाद फिर से शोभायात्रा शुरू करवाई.
फिलहाल, शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ गई है, लेकिन स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पीटीआई के ताजा अपडेट के मुताबिक, अब तक इस मामले में 68 लोगों को हिरासत में लिया गया है, और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें:फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता को धमकी देने वाले दो गिरफ्तार
कमेंट