Hezbollah Statement After Pager Explosion: लेबनान में 17 और 18 सितंबर को पेजर और वॉकी-टॉकी में हुए ब्लास्ट में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और लगभग 3,000 लोग घायल हुए हैं. वहीं इन ब्लास्ट को लेकर हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उसने ब्लास्ट के लिए इजरायल को दोषी ठहराया. साथ ही धमकी भरे लहजे में कहा कि ये जंग का एलान है. हमें बहुत बड़ा झटका मिला है. हम इससे सबक लेकर मजबूत और अधिक शक्तिशाली होंगे.
इतना ही नहीं हिजबुल्लाह ने इजरायल से बदला लेने की कसम भी खाई है. नसरल्लाह ने कहा कि इजरायली दुश्मन ने कई पेजर को निशाना बनाया है. दुश्मन ने वास्तव में सभी हदों पार की हैं. हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह ने इजरायल को चुनौती देते हुए कहा कि जब तक गाजा में जंग खत्म नहीं होती लेबनानी मोर्चा तब तक रुकने वाला नहीं है.
नसरल्लाह ने कहा कि लगभग 4,000 पेजर को निशाना बनाया गया. अस्पतालों, फार्मेसियों, अस्पतालों, बाजारों, दुकानों, घरों, कारों में कई जगह ब्लास्ट हुए. जहां भी ब्लास्ट हुए वहां कई नागरिक महिलाओं और बच्चों के साथ थे. इस ब्लास्ट का मकसद एक पल में 4,000 लोगों को मारना था. नसरल्लाह ने कहा कि कुछ पेजर हिजबुल्लाह के लोगों में बाटें नहीं गए थे. आगर वो बांट दिए जाते तो मरने वालों और घायलों की तादाद और बढ़ सकती थी.
नसरल्लाह ने ये भी कहा कि हिजबुल्लाह पेजर के निर्माण और बिक्री में शामिल कंपनियों की जांच करेगा, साथ ही साथ उन्हें कैसे वितरित किया गया था इसकी भी जांच होगी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को लेकर अपने बयान कायम है रवनीत सिंह बिट्टू, बोले- ‘मुझे पछतावा क्यों…’
कमेंट