Jitan Ram Manjhi on Nawada Fire Incident: बिहार के नवादा में महादलितों के टोले में आग लगाए जाने के मामले में देश भर में सियासत हो रही है. इस घटना को लेकर विपक्ष और सत्ताधारी दल के नेता एक-दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. इस पूरे कांड में विपक्ष के निशाने पर सबसे ज्यादा कोई नेता है, तो केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी. इसी क्रम में जीतन राम मांझी ने विपक्ष को जवाब दिया है.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “विपक्ष को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है. उन्हें 2005 से पहले राज्य में अपराध की स्थिति को देखना चाहिए. नवादा में जमीन विवाद है और कोर्ट में केस भी चल रहा है. 12-14 एकड़ तक फैली उस ज़मीन पर एससी वर्ग की दो जातियां रह रही थीं. उस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर थी. उस जमीन पर कब्जा करने वालों ने भू-माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया.
#WATCH बिहार | नवादा घटना पर बोले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "विपक्ष को कुछ भी कहने का अधिकार नहीं है। उन्हें 2005 से पहले राज्य में अपराध की स्थिति को देखना चाहिए… नवादा में जमीन विवाद है और कोर्ट में केस भी चल रहा है। 12-14 एकड़ तक फैली उस ज़मीन पर एससी वर्ग की दो… pic.twitter.com/qZTsBqn6xg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2024
जीतन राम मांझी ने कहा कि मामला चल ही रहा था कि माफियाओं ने एससी समुदाय के लोगों के घर जला दिए और 40-50 घर जला दिये. एक आदमी की मौत हो गई है. मैंने एसपी और कलेक्टर से बात की है और राहत कार्य जारी है. अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा. मैं 22 सितंबर को मौका-मुआयना करूंगा और मांग करूंगा कि सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए जाएं.
ये भी पढ़ें:Hezbollah Chief First Statement: हिज्बुल्लाह चीफ ने इजरायल को दी धमकी, बोला-‘यह जंग का ऐलान’
कमेंट