उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के खैर कस्बे की रहने वाली एक मुस्लिम युवती ने सनातन में वापसी कर ली है. मुस्लिम युवती, अपने कट्टपंथी परिवार के अत्याचार से परेशान थी और सनातन धर्म से प्रभावित थी. इसी वजह से उसने हिन्दू धर्म अपना लिया. उसने स्वेच्छा से अपना नाम अलीना खान से शिवांगी वर्मा रख लिया और पलवल रोड के रहने वाले अपने दोस्त शौर्य वर्मा के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंध गई. दोनों ने आर्य समाज मंदिर में पूरे हिन्दू-विधि विधान के साथ सात फेरे लिए. करणी सेना के पदाधिकारी विवाह में मददगार बने. शादी के बाद शिवांगी अपने पति शौर्य वर्मा के साथ ब्लॉक कालोनी स्थित उनके के घर चली गई. जहां शौर्य वर्मा के परिवार व रिश्तेदारों ने बहू का शानदार स्वागत किया.
मजिस्ट्रेट के सामने दिया बयान
हिन्दू युवक के साथ शादी करने से पहले युवती ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने दोस्त के साथ रहने और उससे शादी करने के लिए अपना बयान दर्ज कराया .अलीगढ़ कलक्ट्रेट स्थित एडीएम कोर्ट में उसकी शादी की प्रक्रिया पूरी हुई. अधिवक्ता राजपाल शर्मा के अनुसार, युवक-युवती दोनों बालिग हैं. कानूनन अपनी स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन किया जा सकता है। अलीना अब शिवांगी के नाम से जानी जाएगी. उसने हिन्दू रीति-रिवाज से शौर्य के साथ शादी की है.
परिवार वाले करते थे अत्याचार
अलीना से शिवांगी बनी युवती का उसके दोस्त शौर्य वर्मा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. कट्टरपंथी विचार रखने वाले उसके परिवार वाले हिन्दू युवक से दोस्ती का विरोध करते थे. इतना ही नहीं अलीना की घर में पिटाई की जाती है. जिसके बाद परिवार वालों के अत्याचार से परेशान अलीना ने अपने दोस्त शौर्य वर्मा को वीडियो कॉल करके सारी बातें बताई.
परिवार पर लगाया जान से मारने का आरोप
अलीना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने परिवार पर जान से मारने का षड्यंत्र रचने की बात कहती नजर आ रही है. पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए युवती के घर पहुंचकर उसके बयान दर्ज किए थे. अलीना ने पुलिस को भी अपने परिजनों से जान का खतरा बताया जिसके बाद पुलिस उसने वन स्टॉप सेन्टर ले गई. बुधवार को अलीना ने कोर्ट में बयान देकर प्रेमी शौर्य के साथ रहने और शादी करने की बात कही थी. दोनों ने कोर्ट परिसर में विवाह की प्रक्रिया पूरी की.
सीएम योगी से मांगी मदद
शिवांगी ने अपने परिजनों पर हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया. उसने कहा कि पिता, भाई व परिवार के अन्य लोग उसे व पति को नुकसान पहुंचा सकते हैं. अगर उनके साथ कुछ भी होता है तो उसके परिवार के लोग जिम्मेदार होंगे.परिवार से अपनी जान को खतरा बताते हुए उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगी है.
ये भी पढ़ें- आईफोन-16 की बिक्री शुरू, दिल्ली और मुंबई के स्टोर पर लोगों की लंबी लाइन
कमेंट