लेबनान में एक के बाद हुए एक पेजर ब्लॉस्ट से कई शहर दहल गए. अभी भी लेबनान में दशहत का माहौल है. आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के हजारों सदस्यों के पेजर में हुए ब्लॉस्ट से 20 लोगों की मौत हो गई.
हिजबुल्लाह ने इस हमले के लिए साफतौर पर इजराइल और मोसाद और जिम्मेदार ठहराया है. आरोप है कि इजरायल ने पेजर बनाने वाली कंपनी के साथ मिलकर इसमें कुछ विस्फोटक सामग्री डाली थी. वहीं अब पेजर हमलों का केरल कनेक्शन भी सामने आया है. इन पेजर हमलों में कई शेल कंपनियों के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें से एक कंपनी के संस्थापक केरल में जन्मे भारतीय व्यक्ति हैं.
दरअसल, हंगरी की एक मीडिया आउटलेट के अनुसार, पेजर डील का कागजों में तो ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोल्लो के साथ बीएसी ने अनुबंध किया था, लेकिन असल में सौदा नोर्टा ग्लोबल कंपनी ने इसका सौदा किया था. बता दें इस कंपनी के संस्थापक नॉर्वे के नागरिक रिनसन जोस हैं और वो मूल रूप से केरल के वायनाड स्थित मनंतावडी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि रिनसन जोस का जन्म वायनाड में हुआ था और एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद वो नॉर्वे चले गए थे.
लेबनान और हिजबुल्लाह ने आरोप लगाया कि मोसाद ने पेजर में मैनुफेक्चरिंग स्तर पर ही विस्फोटक सामग्री लगाई थी. आरोप ये भी लगाया कि मोसाद ने डिवाइस के अंदर एक बोर्ड इंजेक्ट किया जिसमें विस्फोटक सामग्री होती है जो एक कोड प्राप्त करती है. इसे किसी भी माध्यम से पता लगाना बहुत मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बड़ा खेला कराने की तैयारी में बीजेपी! मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा को दिया ये ऑफर
ये भी पढ़ें- म्यामांर से मणिपुर में घुसे 900 आंतकवादी, खुफिया एजेंसियों ने केंद्र और राज्य सरकार को किया अलर्ट
कमेंट