पुंछ: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक चुनावी जनसभा में कहा कि विधानसभा का यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों के शासन को समाप्त करने जा रहा है. अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार, इन तीन परिवारों ने यहां लोकतांत्रिक शासन की राह में रोड़े अटकाये. अगर 2014 में मोदी सरकार नहीं आती तो पंचायत, ब्लॉक और जिले के चुनाव नहीं होते.
अमित शाह ने पुंछ जिले के मेंढर में चुनावी जनसभा में कहा कि अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 1990 के दशक से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाया. 1990 के दशक में जम्मू-कश्मीर में कितनी गोलीबारी होती थी. पहले यहां गोलीबारी इसलिए होती थी क्योंकि पहले यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे लेकिन अब पाकिस्तान प्रधानमंत्री मोदी से डरता है. इनकी हिम्मत नहीं है गोलीबारी करने की और अगर इन्होंने गोलीबारी की तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा. आज मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म कर दिया है. यहां के युवाओं को पत्थर की जगह लैपटॉप दिए गए हैं.
#WATCH | Addressing a public meeting in Mendhar, Jammu and Kashmir, Union Home Minister Amit Shah says, "Abdullah, Mufti and Nehru-Gandhi family have spread terrorism in Jammu and Kashmir from the 90s till now. Today, the BJP government led by Narendra Modi has ended terrorism in… pic.twitter.com/ZGMG4N07V1
— ANI (@ANI) September 21, 2024
भाजपा के वरिष्ठ नेता साह ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने कहा है कि हम आरक्षण समाप्त करेंगे जबकि हम कह रहे हैं कि हम प्रमोशन में भी गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण देंगे. प्रधानमंत्री मोदी के आने बाद ओबीसी, पिछड़ों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों को आरक्षण मिला. जब मैंने विधेयक पेश किया तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने विरोध किया और यहां गुज्जर भाइयों को भड़काना शुरू किया. जब मैं राजौरी आया था तब मैंने वादा किया था कि हम गुज्जर भाइयों के आरक्षण को कम नहीं करेंगे और पहाड़ियों को भी आरक्षण देंगे और हमने आपना वो वादा निभाया है.
ये भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: पीड़िता ने दवाओं की खराब गुणवत्ता को लेकर संदीप घोष से की थी शिकायत, सीबीआई जांच में खुलासा
ये भी पढ़ें- लेबनान में हुए पेजर ब्लॉस्ट का मिला केरल कनेक्शन! जानें क्या है पूरा मामला?
कमेंट