नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा कि राजधानी में ‘कूड़े के पहाड़ (लैंडफिल साइट)’ की समस्या पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आआपा) ने दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया है. भाजपा शुरू कह रही है कि केजरीवाल और आआपा के चरित्र में भ्रष्टाचार, घोटाला और जनमानस को धोखा देना ही है. केजरीवाल ने यह जाते-जाते भी कर दिखाया.
उन्होंने यह टिप्पणी आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में की. उनके साथ दिल्ली नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता सरदार राजा इकबाल सिंह भी मौजूद रहे. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 2022 का दिल्ली नगर निगम चुनाव लैंडफिल साइट की सफाई एवं स्वच्छता को मुख्य मुद्दा बना कर जीता. अब कह रहे हैं कि यह 2028 तक संभव होगा. यह जनादेश के साथ विश्वासघात है. कोर्ट में दिल्ली नगर निगम ने हलफनामा दिया है कि स्टैंडिंग कमेटी न होने के कारण लैंडफिल साइट सफाई की डेडलाइन अब 2028 की होगी.
भाजपा नेता सचदेवा ने कहा कि यदि दिल्ली नगर निगम में भाजपा सत्तारूढ़ होती तो तीनों साइट की सफाई हो गई होती. दिल्ली में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति की प्रमुख वजह कूड़े का पहाड ही हैं. वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण के साथ दिल्ली पूरी तरह से जहरीली होती जा रही है. उन्होंने कहा कि आम आमदी पार्टी की साजिश के कारण दिल्ली में स्टैंडिंग कमेटी नहीं बनी है. इस वजह से विकास कार्य सुचारू रूप से नहीं चल पा रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- तिरूपति लड्डू विवाद के बाद एक्शन में कर्नाटक सरकार, 34 हजार मंदिरों को दिया ये आदेश
ये भी पढ़ें- ‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए तीन परिवार जिम्मेदार…’ अमित शाह ने विपक्ष पर बोला हमला
कमेंट