चतरा: देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह के झारखंड के इटखोरी स्थित भद्रकाली मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां विपक्षी गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा वहीं बीजेपी शासन की जमकर तारीफ की. राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं. इसमें कोई दो मत नहीं कि झारखंड में अब तक के मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास को राज्य के विकास के लिए जितना समय मिलना चाहिए था उतना नहीं मिला. उन्होंने कहा कि ये बात दावे के साथ कह सकते हैं कि इन तीनों नेताओं के राजनीतिक दामन पर एक भी भ्रष्टाचार के दाग नहीं लगे. उनका कार्यकाल बेदाग रहा.
राजनाथ ने कहा कि झारखंड के लिए यह दुर्भाग्य की बात है कि यहां का मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गया, जिसने भारत के स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपराओं के साथ खिलवाड़ किया. गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गया. लोकतंत्र के मर्यादाओं को तार-तार कर दिया. इसके बावजूद वह सीने का बटन खोलकर घूमता है.
राजनाथ ने कहा कि भाजपा पूरे राज्य में परिवर्तन यात्राएं निकाल रही है. झारखंड का एक नया इतिहास लिखने जा रहा है. झारखंड के भविष्य का फैसला नेता नहीं यहां की जनता करने वाली है. यहां की जनता अब विकास, सुशासन, राजनीतिक सुचिता का नया अध्याय लिखेगी. उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि झारखंड का नया इतिहास लिखने के लिए कभी दागदार को मौका नहीं मिलना चाहिए.
इससे पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, सिमरिया विधायक किशुन दास, पूर्व विधायक मनोज यादव सहित अन्य के साथ प्राचीन मां भद्रकाली मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद यहां आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित किया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के लिए तीन परिवार जिम्मेदार…’ अमित शाह ने विपक्ष पर बोला हमला
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब आतिशी सरकार… मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, जानिए मंत्रिमंडल में किसे मिली जगह?
कमेंट