Kanpur News: कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को डिरेल करने की साजिश सामने आई है. दरअसल, कानपुर देहात जिले मं रेलवे ट्रैक पर छोटा सिलेंडर मिला, जिससे अगर ट्रेन टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन ट्रेन के लोको पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखे गए सिलेंडर पर पड़ गई और उसने ट्रेन को रोक दिया.
जानकारी के मुताबिक, नॉर्थर्न सेंट्रल रेलवे के प्रयागराज डिवीजन के पेरम्बूर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ये एलपीजी सिंलेडर पड़ा देखा गया. यहां से एक मालगाड़ी जाने वाली थी, लेकिन इससे पहले लोको पायलट ने मालगाड़ी रोक दी और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. जिस स्थान पर रेलवे ट्रैक पर ये सिंलेडर पड़ा मिला वो कानपुर देहात जिले में है.
वहीं रेलवे सुरक्षा बल के एसपी ने बताया कि पांच किलो का एलपीजी सिलेंडर रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला. मालगाड़ी की स्पीड स्लो थी. लोको पायलट को जब ट्रैक पर पड़ा सिलेंडर दिखाई दिया तो उसने ट्रैन रोक दी और फिर इस बात की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी. रेलवे पुलिस फोर्स ने इस केस में जांच शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को पुलिस को भी दे दी गई है.
गौरलतब है कि बीते 8 सितंबर को भी ट्रेन को डिरेल करने का ऐसा ही मामला सामने आया था. जब कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रैक पर सिलेंडर समेत अन्य सामान मिले थे. प्रयागराज से भिवानी की ओर जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक पर रखे एलपीजी गैस से भरे सिलेंडर टकराई थी. घटनास्थल पर पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस के साथ बारूद भी मिला था. इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई है.
ये भी पढ़ें: एयर मार्शल एपी सिंह होंगे भारतीय वायु सेना के अगले प्रमुख, 30 सितंबर को संभालेंगे कार्यभार
कमेंट