JP Nadda In Barnai: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू के बरनई में एक रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जम्मू का बहुत गहरा रिश्ता है.अगर मैं इस रिश्ते को याद करूं तो पंडित प्रेमनाथ डोगरा जिन्हें हम शेरे डुग्गर के नाम से जानते हैं. वो भारतीय जनसंघ के प्रथम सदस्यों में थे. उन्होंने भारतीय जनसंघ के राष्ट्रिय अध्यक्ष के तौर पर काम किया. ये हमारा जम्मू से गहरा रिश्ता है.
जेपी नड्डा ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जम्मू से अटूट रिश्ते को हम कभी नहीं भूल सकते. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमारे जनसंघ के पहले अध्यक्ष बने. उन्होंने पंडित नेहरू की कैबिनेट से इस्तीफा दिया और देश में एक विधान, एक निशान और एक प्रधान की बात कह कर जम्मू-कश्मीर की ओर चल पड़े. उन्होंने यहां लखनपुर में लखनपुर में गिरफ्तारी दी. उन्होंने जम्मू कश्मीर के लिए यहां श्रीनगर की जेल में अपना बलिदान दिया.
#WATCH | Jammu: Addressing a public rally in Barnai, Union Minister and BJP National President JP Nadda says, "Jammu and BJP share a very special relationship…Narendra Modi became the Prime Minister of India in 2014 and when you made him Prime Minister again in 2019, with his… pic.twitter.com/80Fb1okITf
— ANI (@ANI) September 22, 2024
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि आप लोगों की ताकत से साल 2014 में नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री बने. इसके बाद जब दूसरी बार साल 2019 में आप लोगों की ताकत से वो दूबारा पीएम बने तो उनकी इच्छाशकति और अमित शाह की रणनीति ने धारा 370 को धारासायी कर दिया. इसके साथ ही सवैंधानिक रूप से धारा 370 को एकत्रित कर दिया.
जेपी नड्डा ने कहा कि साल 1992 में पीएम नरेंद्र मोदी ने मुरली मनोहर जोसी के साथ श्रीनगर में तिरंगा फहराया था और उसी दिन शाम को जम्मू के परेड ग्राउंड में कहा था कि हम धारा 370 को हटाएंगे. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि धारा 370 को खत्म कर दिया गया है और जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं. जेपी नड्डा ने इस दौरान कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस निशाना भी साधा.
उन्होंने कहा कि ये लोग मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफ़रत का सामान बेचने का काम करते हैं. ये एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाते हैं. ये समाज को बांटकर अपना लक्ष्य हासिल करने की कोशिश करते हैं. जो आंतकवादियों को छूड़ाने और व्यापार शुरू करने की बात करें वो देश विरोधी ताकते हैं. मैं आपको बता दूं नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी और कांग्रेस को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से सर्टिफिकेट मिला है.
ये भी पढ़ें:कानपुर में एक बार फिर ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, ट्रैक पर मिला सिलेंडर, टल गया बड़ा हादसा
कमेंट