Haryana Assembly Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के सोनीपत की राई विधानसभा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को मुस्लिम वोट लेना था इसलिए ही उसने कश्मीर से धारा 370 नहीं हटाई. कांग्रेस जाति, मत, पंथ और संप्रदाय के आधार पर देश को बाटने वाली पार्टी है.
सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, यह कांग्रेस का DNA है, जिसने आतंकवाद और नक्सलवाद को पनपने दिया है लेकिन, भारतीय जनता पार्टी उसको पूरी तरह साफ कर रही है. मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब वो उत्तर प्रदेश आते हैं तो हरियाणा को कोसने का काम करते हैं. केरल जाते हैं तो उत्तर प्रदेश को कोसने का काम करते है. जब वो अपने नानी के घर इटली जाते हैं तो भारत को कोसते हैं. देश में जब संकट आता है उन्हें अपनी नानी याद आती है.’
सीएम योगी ने आम कहा कि आप तो केवल जेल और बेल के चक्कर में पड़ी है. आप वालों का कोई ठिकाना नहीं है. वहीं मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार के कामों की तारीफ की और कहा कि जो कहा वो करके दिखाया है. उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के कामों की भी तारीफ की. सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा विकास के रास्ते पर है. पहले प्रदेश में भाई-भतिजावाद का बोलबाला था. कांग्रेस राज में यहां भ्रष्टाचार था, गुंडागर्दी थी और जबरन वसूली की जाती थी, लेकिन बीजेपी सरकार में ये सब समाप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें:Tirupati laddu row: लड्डू विवाद से दुखी डिप्टी CM पवन कल्याण, करेंगे 11 दिनों तक उपवास
कमेंट