दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाया. साथ उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव उनकी ईमानदारी की अग्नि परीक्षा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज केजरीवाल ने दिल्ली के जंतर मंतर में जनता की अदालत लगाई. इसमें आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं ने शिरकत की.
इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली में ईमानदारी से जनता के हित में किए गए कार्यों से परेशान होकर उन्हें जबरन झूठे मामले में फंसाने की कोशिश की है. उनका मकसद हमारी ईमानदारी पर चोट करना है. केजरीवाल ने कहा, “मैं राजनीति में पैसे कमाने नहीं बल्कि देश और जनता की सेवा करने आया था और आज भी जनता की सेवा कर रहा हूं.”
अपने भाषण में केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी के कार्य करने के तरीके को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी कुछ सवाल पूछे. उन्होंने इस दौरान उनके आवास को लेकर चल रहे विवाद पर भी टिप्पणी की. केजरीवाल ने कहा कि आज उनके पास रहने के लिए घर नहीं है. पिछले 10 सालों में उन्हें मिले जनता के प्यार से आज हर कोई उन्हें अपने घर में रहने के लिए आमंत्रित कर रहा है. वह श्राद्ध के बाद इन्हीं में से किसी के घर रहने जाएंगे.
अपने दिल्ली के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इस बार का राज्य का चुनाव उन्हें ईमानदार साबित करने का मौका है. अगर जनता को लगता है कि वह ईमानदार हैं तो उन्हें वोट करें. उन्होंने इसे अग्नि परीक्षा की संज्ञा दी.
हिंदुस्तान समाचार
ये भी पढ़ें:Tirupati laddu row: लड्डू विवाद से दुखी डिप्टी CM पवन कल्याण, करेंगे 11 दिनों तक उपवास
कमेंट