Chess Olympiad: भारत ने रविवार को चेस ओलंपियाड में पहली बार तीन गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. 45वां चेस ओलंपियाड हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुआ. इस चेस ओलंपियाड में 195 देशों की 197 टीमें पुरुष वर्ग और 181 देशों की 183 टीमों ने महिला वर्ग में पार्टीसीपेट किया. 45वें चेस ओलंपियाड में भारत की पुरुष और महिला टीमों ने आखिरी दौर में पहली बार तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए.
स्लोवेनिया के खिलाफ 11वें दौर में ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, अर्जुन एरिगेसी और आर प्रज्ञानानंदा ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की. विश्व चैम्पियनशिप चैलेंजर गुकेश और अर्जुन एरिगेसी का प्रदर्शन एक बार फिर महत्वपूर्ण मुकाबलों में अच्छा रहा. इसके चलते भारत ओपन वर्ग में अपना पहला खिताब जीता. अब अगर अगले दो मैचों में भारत की टीम को हार भी मिलती है तो वह गोल्ड मेडल हासिल कर लेगी. ऐसा इसलिए होगा क्यों 11वां दौर जो उसने जीता उसे उसमें केवल ड्रॉ की जरुरत थी.
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में खेले जा रहे 45वें चेस ओलंपियाड में गुकेश ने व्लादिमीर फेडोसीव को हराया, जबकि एरिगैसी ने जान सुबेल को मात दी. 18 साल के डी गुकेश ने लगातार दूसरी बार गोल्ड जीता और इतिहास रच दिया. इससे पहले उन्होंने साल 2022 के चेस ओलंपियाड में गोल्ड जीता था. डी गुकेश ने लगातार दूसरी बार गोल्ड जीतकर ग्रेंड मास्टर विश्वनाथन आनंद की बराबरी कर ली है. साथ ही वर्ल्ड कप 16वें चेस मास्टर बन गए हैं.
भारतीय पुरुष टीम में डी गुकेश, अर्जुन एलिगैसी, विदित गुजराती, पेंटला हरिकृष्ण, आर प्रज्ञाननंद और श्रीनाथ नारायणन शामिल रहे. महिला सेक्शन में भारत ने आखिरी मैच में अजरबैजान को 3.5-0.5 से मात दी. महिला टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, तानिया सचदेव और अभिजीत कुंते शामिल रहीं. बता दें कि भारतीय पुरुष टीम ने इससे पहले टूर्नामेंट के 2014 और 2022 चरण में कांस्य पदक जीते थे. भारतीय महिला टीम ने चेन्नई में 2022 के चरण में कांस्य पदक जीता था
ये भी पढ़ें: यमुनोत्री- गंगोत्री धाम में उमड़े श्रद्धालू, इस महीने में अब तक डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
कमेंट