दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी से सभी परिचित हैं. यूरोप महाद्वीप में स्थित इस देश का क्षेत्रफल महज 44 हेक्टेयर यानि 108.7 एकड़ है और इसे ईसाइयों का पवित्र शहर माना जाता है. ईसाई धर्म से जुड़े फैसले यहीं से फाइनल होते हैं. यहीं से पोप धार्मिक मामलों में अपनी राय देते हैं. आबादी की बात करें तो लगभग 800 लोग यहां निवास करते हैं. वहीं अब वेटिकन सिटी की तर्ज पर इस्लामिक देश अल्बानिया में एक नए मुस्लिम राष्ट्र बनाने की कवायद कर रहे हैं. जानकारी है कि इस अलग मुस्लिम देश की स्थापना अल्बानिया की राजधानी तिराना में की जाएगी और यहीं से मुसलमानों से जुड़े मामलों को डील किया जाएगा.
दुनिया का सबसे छोटा देश होगा
दावा किया जा रहा है कि अगर नए इस्लामिक देश के गठन के बाद यह दुनिया का सबसे छोटा देश बन जाएगा और इसका क्षेत्रफल अमेरिका के न्यूयॉर्क देश के 5 ब्लॉक के बराबर होगा यानि यह नया मुल्क 27 एकड़ में फैला होगा.
मुस्लिम महिलाओं को मिलेगी आजादी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि नए इस्लामिक मुल्क में महिलाओं को हर तरह की स्वतंत्रता रहेगी. मुस्लिम महिलाओं को सब कुछ पहनने की आजादी होगी और उन पर किसी प्रकार कोई पाबंदी नहीं होगी. यहां के नागिरक शराब भी पी सकेंगे. नए देश का अपना प्रशासन होगा, इसकी सीमाएं निर्धारित होंगी और लोगों को पासपोर्ट भी जारी किए जाएंगे.
मौलवी एडमंड ब्रहीमाज का आइडिया
दरअसल, नया इस्मालिक देश बनाने की कवायद 65 वर्षीय मौलवी एडमंड ब्रहीमाज कर रहे है. एडमंड वहां बाबा मोंडी के नाम से चर्चित हैं. बता दें मौलवी ब्रहीमाज अल्बानिया की फौज में भी रह चुके हैं और विश्व के लाखों मुसलमान के बीच काफी लोकप्रिय भी है. मौलवी ब्रहीमाज ने कहा कि खुदा ने किसी भी चीज को लेकर रोक नहीं लगा रखी है, यह हमें तय करना है कि हम क्या करना चाहते हैं.
अल्बानिया के प्रधानमंत्री भी राजी
अल्बानिया के प्रधानमंत्री ईदी रामा का कहना है कि वो नए देश के बारे में लज्द ऐलान करेंगे. उन्होंने कहा कि हम नया मुस्लिम देश इसलिए बना रहे हैं, ताकि हमारे इस्लाम के उदारवादी चेहरे को दुनिया के सामने रखा जा सके.
बता दें नया देश सूफी परंपरा से जुड़े बेकटाशी ऑर्डर से संचालित होगा. जिसकी जड़े तुर्की में पाई गई थीं. लेकिन अब इस सूफी समुदाय का आधार अल्बानिया में है.
ये भी पढ़ें- ‘झामुमो, कांग्रेस और राजद ने राज्य के विकास में लगाया ग्रहण’, झारखंड में जमकर बरसे जेपी नड्डा
कमेंट