मुंबई: बदलापुर स्कूल दुष्कर्म मामले के आरोपित अक्षय शिंदे को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है. साथ ही एक पुलिस कर्मी को ब्लड प्रेशर बढ़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन दोनों का इलाज जारी है.
#WATCH | Badlapur sexual assault accused Akshay Shinde dies after being shot at by police in retaliatory firing in Badlapur, Thane district of Maharashtra. He was brought to Chhatrapati Shivaji Maharaj Hospital in Thane.
Visuals from outside the hospital pic.twitter.com/zd0Fs6wHY8
— ANI (@ANI) September 23, 2024
ठाणे जिले के पुलिस आयुक्त आशुतोष भुमरे ने बताया कि बदलापुर के एक स्कूल में दो बच्चों का यौन शोषण करने वाले आरोपित अक्षय शिंदे को पुलिस की टीम सोमवार शाम करीब सवा छह बजे तलोजा जेल से कोर्ट ले जा रही थी. पुलिस वैन जब मुंब्रा बाईपास पर पहुंची तो आरोपित ने सहायक पुलिस निरीक्षक नीलेश मोरे की सर्विस रिवाल्वर छीनकर फायरिंग शुरू कर दी. उसी समय पुलिस उपनिरीक्षक संजय शिंदे ने अपने सर्विस रिवाल्वर से आरोपित अक्षय शिंदे पर फायरिंग की और गोली आरोपित के सिर में लग गई. इसके बाद घायल आरोपित अक्षय शिंदे और पुलिसकर्मी नीलेश मोरे को तत्काल कलवा स्थित शिवाजी अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने आरोपित अक्षय शिंदे को मृत घोषित कर दिया. घायल पुलिस कर्मी का इलाज अस्पताल में जारी है. इस घटना में आरोपित पर फायरिंग करने वाले संजय शिंदे का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है और उन्हें ठाणे के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
उल्लेखनीय है कि बदलापुर के स्कूल में दो छात्राओं के साथ दुष्कर्म मामले में अगस्त महीने में आरोपित अक्षय शिंदे को गिरफ्तार किया गया था और उसे नई मुंबई स्थित तलोजा जेल में रखा गया था. आज अक्षय शिंदे को कोर्ट लाया जा रहा था, उसी समय यह घटना हुई.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Kolkata Rape-Murder Case: पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर को मिली थी धमकी, बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी का बड़ा दावा
ये भी पढ़ें- जयपुर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सुरक्षा में चूक, सुरक्षा घेरा तोड़कर नजदीक पहुंचा छात्र
कमेंट