8 महीनों से भारत की सुनिता विलियम्स अंतरिक्ष में फंसी हुई है लेकिन अब नासा ने सुनिता विलियम्स को स्पेस में ही नई जिम्मेदारी दी है. दरअसल, नासा ने सुनीता को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की कमांडर बना दिया गया है.
क्यों सुनिता को सौंपी कमान
बता दें रूस के अंतरिक्ष यात्री ओलेग कोनोनेंको, अंतरिक्ष स्टेशन पर पिछले एक साल से मिशन पूरा कर रहे थे और अब वो ट्रेसी सी डायसन और निकोलाई चूब के साथ पृथ्वी पर वापस लौट आई हैं. वापस आने से पहले कोनोनेंको ने अंतरिक्ष स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष स्टेशन की कमान सौंपी. नासा ने इस बात की पुष्टि की है.
बता दें सुनीता विलियम्स दूसरी बार अंतरिक्ष स्टेशन की कमान संभाल रही है. सुनीता ने 12 साल बाद कार्यभार संभाला.अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कमांडर के रूप में, उनकी मुख्य जिम्मेदारी अंतरिक्ष स्टेशन पर सुरक्षा बनाए रखना होगी.
औपचारिक हैंडओवर कार्यक्रम में बोलते हुए सुनीता ने कहा कि इस अभियान ने हम सभी को बहुत कुछ सिखाया है. सुनीता नेकहा कि हम इस मिशन का हिस्सा नहीं थे, फिर भी आप लोगों ने मेरे साथी बुच और मुझे अपनाया. आपने हमें परिवार की तरह ही रखा.
दरअसल, जिस बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में वह यात्रा कर रही थीं, उसमें तकनीकी गड़बड़ियां आ गई थीं. अब सुनीता अगले साल धरती पर लौटेंगी.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु हत्याकांड: राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, 3 दिनों में पुलिस से मांगी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें- बदलापुर कांड का आरोपी अक्षय शिंदे एनकाउंटर में ढेर, पुलिस की रिवाल्वर छीनकर की थी फायरिंग
कमेंट