उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रेलवे सुरक्षा बल के 2 जवानों की हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है. ये मुठभेड गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके में हुई. एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बदमाश को गोली लगी जिसके बाद वो बुरी तरह से घायल हो गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, 19-20 अगस्त की रात को दो आरपीएफ कांस्टेबल जावेद खान और प्रमोद कुमार बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान शराब तस्करों ने दोनों कांस्टेबलों की बेरहमी से पिटाई की और उन्हें चलती ट्रेन से फेंक दिया, दोनों जवानों की मौत हो गई थी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-दानापुर रेलखंड पर गहमर कोतवाली क्षेत्र में उनके शव अलग-अलग स्थानों से पाए गए थे. पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त जांच में इसके तार बिहार में शराब माफियाओं से जुड़ने की बात सामने आई जिसके बाद गाजीपुर में मुठभेड़ के दौरान बदमाश को दबोच लिया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.
बता दें बदमाश मोहम्मद जाहिद शराब तस्करों की गैंग से जुड़ा था. उसके ऊपर अपहरण, मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज हैं. पुलिस ने उसके ऊपर 1 लाख रूपये ईनाम भी घोषित किया था. वो लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, 32 बोर, दो खोखा कारतूस और एक बैग अवैध देसी शराब बरामद की है.
ये भी पढ़ें- Bangladesh: मंदिरों को कट्टरपंथियों की धमकी… दुर्गा पूजा के लिए मांगी 5 लाख फिरौती
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तिरूपति लड्डू विवाद, जांच के लिए विशेष समिति की मांग, सांसद बोले- CBI जांच कराई जाए
कमेंट